पीडबल्यूडी मिनिस्टर के क्षेत्र मे टोलबूथ पर हथियारबंद अज्ञात बदमाशो ने युवकों ने बरसाई गोलियां: सीसीटीवी फुटेज में कैद हुई पूरी वारदात
पीडबल्यूडी मिनिस्टर के क्षेत्र मे अपराधियो का बोलबाला: बैखौफ अपराधी हथियारो के दम पर वारदातों को दे रहे अंजाम, खुले आम हो रही फायरिंग, सोई हुई है सरकार
भरतपुर (राजस्थान/ कौशलेंद्र दत्तात्रेय) बयाना के ब्रह्मबाद रोड स्थित टोल बूथ पर बीती रात्रि को अज्ञात हथियारबंद समाज कंटक युवकों ने गोलियां बरसाई और टोल बूथ पर तैनात टोल कर्मियों से भी लाठी-डंडों व धारदार हथियारों से हमला कर जमकर मारपीट की। फायरिंग व हमले की यह वारदात टोल बूथ पर लगे सीसीटीवी कैमरा में कैद हो गई है। जिसमें करीब एक दर्जन नकाब पोश युवक इस टोल बूथ पर हमला व फायरिंग और तोड़फोड़ तथा टोल कर्मियों से मारपीट करते नजर आ रहे हैं। पुलिस अब इन सीसीटीवी फुटेज को खंगालने में जुटी है और हमलावर युवकों की गिरफ्तारी के लिए संदिग्ध ठिकानों पर दबिश भी दी जा रही है।
बताया जा रहा है कि इस टोल बूथ पर हमला मारपीट व फायरिंग की यह वारदात शनिवार शाम को एक कार चालक से हुए विवाद का बदला लेने के लिए हुई बताई। रात्रि को मौके पर पहुंची पुलिस ने इस टोल बूथ पर जगह-जगह बिखरे पड़े खाली कारतूसों को भी बरामद किया है जो 315 बोर व 12 बोर के बतलाए।
इन हमलावरों ने टोल बूथ पर हवाई फायरिंग के अलावा हिट फायर भी किए जिनके निशान मौके पर मौजूद हैं। गनीमत यह रही कि कोई बड़ा हादसा नहीं हुआ इस हमले में दो टोल कर्मी गंभीर रूप से घायल हुए हैं जिनका इलाज जारी है। इन हमलावरों ने टोल बूथ के पास एक ग्रामीण के घर पर भी हमला कर तोड़फोड़ की।
वही वैर क्षेत्र मे गुरुवार को मेडिकल स्टोर पर अज्ञात बदमाशों द्वारा की गई फायरिंग के विरोध में व्यापारियों ने बाजार बंद कर धरना प्रदर्शन रैली निकालकर रोष व्यक्त किया था जिस पर व्हेयर विधानसभा के विधायक एवं राजस्थान सरकार के पीडब्ल्यूडी कैबिनेट मंत्री भजनलाल जाटव ने व्यापारियों को आश्वस्त किया था जिसके बाद धरना प्रदर्शन रोका गया वही आज फिर क्षेत्र में एक बार हथियारों के दम पर अपराधिक घटना को अंजाम दिया गया है जिससे क्षेत्र वासियों में काफी रोष व्याप्त है