अलवर जिलें के राजगढ़ लक्ष्मणगढ़ विधानसभा क्षेत्र के युवाओं की पुकार चंबल नहर का पानी लेकर अाये सरकार

शासन और प्रशासन को जागरूक करने के लिए ट्वीट ऐप पर हज टैग करके नेशनल ट्रेड के साथ संदेश भेजकर चंबल का पानी के लिए युवा चला रहें धमाकेदार प्रयास

Jun 18, 2020 - 00:47
 0
अलवर जिलें के राजगढ़ लक्ष्मणगढ़ विधानसभा क्षेत्र के युवाओं की पुकार चंबल नहर का पानी लेकर अाये सरकार

रैणी(अलवर)- अलवर जिलें के राजगढ़ लक्ष्मणगढ़ विधानसभा क्षैत्र के युवाओं द्वारा जिलें में चली आ रही लम्बें समय से पानी की कमी को लेकर सूखा ग्रस्त डार्कजोन अलवर जिलें में पानी पूर्ती करने के लिए राजस्थान सरकार से गुहार लगा रहे हैं अलवर जिले सहित आसपास के कई तहसील क्षैत्रों में पानी की समस्या को लेकर लोग बहुत परेशान हैं सरकार द्वारा अलवर जिला डार्क जोन में घोषित होने के बाद पानी को लेकर जागरूक युवाओं के मनों मे चिंता की लकीरें बढ़ने लगी हैं इसी बीच बिना पानी अलवर जिलें में रहने वाली जनता को राजनेता चुनावी वक्त के समय चंबल का पानी लाने और पिलाने का झूठा वादा करके हमेशा से ही राजनिती  कर रहे हैं लेकिन राजनेताओ द्वारा किये गये वादे झूठ मे तब्दील हो रहे हैं यहाँ लोग दिन रात पानी को तरस रहे है और चंबल नहर के पानी को अलवर लाने की मांग सरकार से कर रहें हैं लेकिन अबकी बार युवा सरकार इन झूठें धांसो में नही अाने वाली और बार बार सरकार के जिम्मेंदार प्रशासन से पानी की मांग करने पर लगातार कोरा अाशवासन ही दिखाई दे रहा इससे युवाओं के मन के अंदर अलवर आने वाली चंबल नहर का पानी का सपना टूटता हुआ नजर आने लगा हैं लेकिन अाज युवाओ ने एक बार फिर से राजनेताओं की नींद हराम कर दी जनता ने अपनी प्यासी जुबान के लिए चंबल के पानी की मांग कर दी सरकार के कानों में जू तक नही रैंगी युवाओं ने अबकी बार एक साथ मिलकर अपनी ऐकता और संगठन को मजबूती से सरकार के सामने ट्वीट एप पर हज टैंग का नेशनल ट्रेड के साथ जिम्मेंदारी निभाने वालें स्थानिय विधायक अलवर जिला सांसद , राजस्थान सरकार के मंत्री, जल संसाधन मंत्री, सीएम गहलोत,मोदी सरकार सहित सभी पार्टी के राजनेताओं अफसर एवं विभाग के उच्च अधिकारियों को संदेश भेजकर चंबल के पानी की मांग की हैं और यदि चंबल का पानी  अलवर में नही अाया तो अबकी बार युवा सरकार चुनावी खेल का तकता पलटकर राजनिती करने की गणित पार्टीयों के दिग्गज नेताओं सहित सरकार को बता देगी युवाओ की ताकत का नजारा भी सरकार चुनावी समय में देख लेगी यदि युवा अपने हक की लड़ाई के लिए सरकार से चंबल के पानी की मांग कर सकते हैं तो पानी नही मिलने पर सरकार का चुनावी नक्शा बदलकर समीकरण भी बदल सकती हैं इसी को लेकर राजगढ़ लक्ष्मणगढ़ विधायक जौहरीलाल मीना ने राजस्थान मुख्यमंत्री गहलोत को पत्र लिखकर चंबल नहर का पानी अलवर लाने की मांग की हैं युवाओं ने अलवर शहर के विधायक मंत्री सांसद तथा राजनेताओ से भी चंबल नहर का पानी शीघ्र लाने के लिए मांग करने के साथ सरकार को पत्र लिखकर कार्यवाही कराने की मांग कर रहे हैं।क्यों की अलवर जिला सहित अनेक तहसील क्षैत्रों के भूजल स्तर बारह सौ से तैरह सौ फुट नीचे जाने के कारण खेतों की सिचाई और किसानों की आर्थिक स्थति पर संकट मंडरा गया हैं पानी नही होने से किसान परिवारो का रोजी रोटी कमाने का जरिया खत्म होने लगा हैं इसलिए सरकार चंबल नदी के पानी को अलवर लाकर सूखी घरती को एक बार पुनः हरा भरा कर लोगों के घरों मे खुशहाली लाये जिससे पानी का संकट होकर राहत मिल सकें।

योगेश गोयल की रिपोर्ट

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow