अयोध्या तीर्थ जैन प्रभावना रथ का लक्ष्मणगढ़ में मंगल प्रवेश
लक्ष्मणगढ़ ,अलवर (कमलेश जैन)
परम पूज्य गणिनी प्रमुख आर्यिका शिरोमणी श्री 105 ज्ञानमती माताजी की पावन प्रेरणा से एवं प्रज्ञाश्रमणी आर्यिका श्री चन्दनामती माताजी के मार्गदर्शन में अयोध्या तीर्थ के प्रचार-प्रसार हेतु अयोध्या तीर्थ प्रभावना रथ का लक्ष्मणगढ़ मे क्षेत्र व प्रदेश में धर्म प्रभावना हेतु मंगल प्रवेश 25जुलाई 2023 को प्रातः 8:30 बजे मालाखेड़ा रोड जैन पेट्रोल पंप पर अध्यक्ष सुमेर चंद जैन के सानिध्य में हुआ।
मंगलाचरण प्रतिष्ठाचार्य विजयकुमार जैन हस्तिनापुर ने किया।
अतिथियों का स्वागत जैन समाज के अध्यक्ष सुमेर चंद जैन नवयुवक मंडल के अध्यक्ष धीरज जैन एवं समाज के सभी लोगों द्वारा किया गया।
इस अवसर पर रथ प्रवर्तन समिति के द्वारा धर्मसभा को सम्बोधित करते हुए पांच तीर्थंकरों की जन्म भूमि अयोध्या में गणिनी प्रमुख श्री ज्ञानमती माताजी की प्रेरणा से चल रहे विकास कार्यों की जानकारी देते हुए सभी से अपील की, कि विकास कार्यों में प्रत्येक परिवार जुडकर सहयोग करें एवं अयोध्या तीर्थ क्षेत्र के दर्शनार्थ यात्रा का कार्यक्रम अवश्य बनायें।
मुकेश जैन ने बताया कि धर्म सभा के बाद अयोध्या तीर्थ प्रभावना रथ का प्रवर्तन पेट्रोल पंप से मेन बाजार सार्वजनिक पुस्तकालय होते हुए बस स्टैंड एवं कठूमर रोड पर भागचंद जैन एडवोकेट के निवास पर अल्पाहार दिया गया। रथ प्रवर्तन में बाजे एवं भजनों के साथ महिलाएं पुरुष एवं बच्चे रथयात्रा के आगे-आगे चल रहे थे । इस अवसर पर रथयात्रा में सोधर्म इंद्र बनने का सौभाग्य ज्ञानचंद जैन , कुबेर इंद्र बनने का मास्टर सुशील कुमार जैन मौजपुर वाले आरती करने का सौभाग्य सुमत चंद जैन ,पालना झुलाने का सौभाग्य प्रदुमन जैन को मिला। इस अवसर पर अध्यक्ष सुमेर चंद जैन मौजपुर जैन समाज अध्यक्ष रामेश्वर दयाल जैन हरसाना समाज अध्यक्ष भीकम जैन, लोकेश कुमार मनोज कुमार मुकेश कुमार , कमलेश कुमार हुकमचंद नरेंद्र कुमार पारस प्रकाश चंद थानेदार देवेंद्र सोनू सतीश चंद जैन जूस वाले सुभाष मोंटू एडवोकेट नितिन जैन आदि समस्त समाज के स्त्री पुरुष बच्चे महिला मंडल आदि मौजूद रहे।
सभा का संचालन प्रतिष्ठाचार्य विजय जैन एवं सत्येन्द्र जैन ने किया। सभी का आभार समाज के अध्यक्ष ने किया। तत्पश्चात यह रथ प्रवर्तन हेतु कठूमर, के लिए रवाना हो गया।