बाजारों में जाम लगने से हो रही सोशल डिस्टैंसिंग की अवहेलना

Jun 13, 2020 - 03:12
 0
बाजारों में जाम लगने से हो रही सोशल डिस्टैंसिंग की अवहेलना

भरतपुर
रूपवास कस्बे के बाजारों में जाम की समस्या बने रहने से कोरोना संक्रमण के संकट की घडी में भी सोशल डिस्टैंसिंग की पालना की समस्या बनी हुई है। जिससे कोरोना संक्रमण और अधिक फैलने का खतरा बन रहा है। ज्ञात रहे कस्बा सहित आसपास के गांवों में इसी एक महीने में काफी संख्या में कोरोना पाॅजिटिव के मामले पाए गए है। जिससे यहां काफी हलचल का माहौल बना रहा था। पुलिस व प्रशासन एवं मेडीकल विभाग सहित कोरोना वाॅरियर्स की सजगता व सक्रियता के चलते फिलहाल कुछ दिनों से कोरोना पाॅजिटिव के नए मामले नही आने से लोगों को काफी राहत मिली है। रूपवास कस्बे के बाजारों में कई दुकानदारों की ओर से रास्ते में जगह जगह अपना सामान जमाकर तो कई जगह अपने तखत और ठेले लगाकर बाजार के रास्तों को सकरा कर दिया गया है। वहीं अनाज मंडी में आने वाले किसानों के वाहनों के इन बाजारों मंे होकर निकलने से जाम की समस्या कोढ में खाज का काम कर रही है।  जिससे बाजारों में खरीददारी करने आने वाले लोगों व महिलाओं को काफी परेशानियो का सामना करना पडता है। वहीं सोशल डिस्टैंसिंग की भी खुलेआम अवहेलना हो रही है। कस्बे के जागरूक नागरिकों ने बताया कि अगर बाजारों में हो रहे अस्थाई अतिक्रमणों को भी हटा दिया जाए और अनाज मंडी में आने वाले वाहनों को बाजारों में होकर निकालने के बजाए गौरवपथ से होकर निकाला जाए तो बाजारो में हरपल लगने वाले जाम की समस्या से काफी निजाद मिल सकती है। 

बयाना संवाददाता राजीव झालानी

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow