सेंट्रल जेल में बंद कैदियों की कलाई पर बहनों ने बांधी राखी
भरतपुर। हर वर्ष की भांति इस बार भी रक्षाबंधन पर सेवर सेंट्रल जेल में बंद कैदियों की कलाई पर बहनें राखी बांधने पहुंचीं। जहां पुलिस की देखरेख में कैदियों के राखी बंधवाई गई। सेवर सेंट्रल जेल के अधीक्षक परमजीत सिंह ने बताया कि रक्षाबंधन पर सभी बहनों की इच्छा रहती है कि वह अपने बंदी भाइयों के राखी बांधे इसके लिए एक विशेष मुलाकात की व्यवस्था की गई है। लोहे से गेट से बंदियों के राखी बांधने की व्यवस्था की गई है। इसके लिए लोहे के गेट के पास एक टेबल लगवाया गया है। जिस पर बहनें सामान रखकर राखी बांध सकें। त्योहार को देखते हुए मिठाई ले जाने की भी इजाजत दी है। आज पुरुषों की एंट्री जेल में नहीं है। आज सिर्फ महिलाओं की एंट्री रखी गई है। सुबह 10 बजे से यह कार्यक्रम शुरू किया गया है। जब तक सभी बहनें अपने भाइयों के राखी नहीं बांध लेती तब तक यह कार्यक्रम चलता रहेगा।
- कोश्लेन्द्र दत्तात्रेय