बाबा सन्तोषी नाथ ने लगभग 110 वर्ष की उम्र में त्यागा शरीर , भक्तो ने नम आखों से दी अंतिम विदाई

बाबा संतोषी नाथ ने त्यागा शरीर भक्तो ने नम आखों से दी अंतिम विदाई

Sep 20, 2020 - 00:41
 0
बाबा सन्तोषी नाथ  ने  लगभग 110 वर्ष की उम्र में त्यागा शरीर , भक्तो ने नम आखों से दी अंतिम विदाई

बडौदामेव,अलवर

19 सितम्बर 20 शनिवार

कस्बे के सम्पवति निजाम नगर के परता का बास स्थित रामदेव मन्दिर के महंत 108 श्री सन्तोषी नाथ का लगभग 110 वर्ष की उम्र में गुरुवार देर शाम देहांत हो गया । शुक्रवार को बाबा की शव यात्रा निकाली गई औऱ शव को राम देव मन्दिर पर श्रद्धालुओ के दर्शन के लिये रखा गया । शनिवार को दोपहर करीब 12 बजे समाधि दी गई । समाधि में उनके भक्तों का सोशल डिस्टनसिंग की पालना करते हुए  भारी जमाव रहा । शुक्रवार रात्रि को जागरण में बाबा की भक्ति का गुणगान किया ।

रामगढ़ से भाजपा प्रत्यासी औऱ पूर्व प्रधान सुखवंत सिंह भी अंतिम दर्शन के लिये पहुचे । उन्होंने बताया कि सन्तोषी नाथ बाबा का जन्म निकटवर्ती ग्राम मंगलेसपुर बास में एक दलित परिवार में हुआ  हुआ , बाबा सिद्दी प्राप्त करने के साथ सामाजिक सौहार्द के प्रतीक थे उनके आश्रम पर उनके अनुयायीयो का हमेशा जमाव रहता था । उनके अनुयायी सभी समाज, वर्गों में बढ़ी संख्या में है । मैंरी भी बाबा में अपार श्रद्धा है । मुझे जब पता चला तो बहुत दुख हुआ । औऱ महात्मा जी के अंतिम दर्शन के लिये आया । सभी अनुयायियों से भी आग्रह है कि उनके बताए पथ पर चले ।

बड़ोदामेव से रामबाबू शर्मा की रिपोर्ट

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow