रूपवास कस्बे के बाजार खोलने का समय बढाने की मांग
रूपवास भरतपुर
रूपवास 03 जुलाई। रूपवास कस्बे के विभिन्न व्यवसाईयों व संगठनों की ओर से उपखंड अधिकारी कमलसिंह यादव को ज्ञापन सौंपकर कस्बे के बाजारों को खोलने का समय बढाए जाने की मांग की है। ज्ञापन सौंपते समय तेलमिल संघ अध्यक्ष हेमू गोयल, व्यापार संघ अध्यक्ष विनोद कुमार, महामंत्री विनोद मंगल, रेडीमेड गारमेंट संघ अध्यक्ष परषोत्तम कंसल, आॅटोमोबाइल संघ अध्यक्ष ब्रजेश शर्मा, हृदेश खतौलिया सहित अन्य व्यापारी व संगठनों के प्रतिनिधी भी मौजूद रहे। ज्ञापन में बताया गया है कि कोरोना संक्रमण के चलते महीनों से रूपवास कस्बे का बाजार बंद पडा था। जिसे गत 26 जून से खोलने की अनुमति देकर प्रशासन ने दोपहर 12 बजे से 4 बजे तक दुकानें खोलने का समय निर्धारित किया था। किन्तु कम समय के कारण बाजार में सोशल डिस्टैंसिंग व कोरोना नियंत्रण नियमों की पालना करना मुश्किल हो गया है। कम समय होने से बाजार में लोगों में जल्दी जल्दी सामान लेने की भीड हो जाती है। ज्ञापन में अन्य कस्बों की भांती सुबह 9 बजे से सांय 7 बजे तक बाजारों को खोलने की अनुमति की मांग की गई है।
राजीव झालानी की रिपोर्ट