शिक्षक संघो ने सीएम के नाम अलग अलग ज्ञापन सौंपे

Sep 13, 2020 - 02:36
 0
शिक्षक संघो ने सीएम के नाम अलग अलग ज्ञापन सौंपे

भरतपुर,राजस्थान  
रूपवास (12 सितम्बर)  सरकार की ओर से कोविड-19 आपदा प्रबंधन के तहत शिक्षको के वेतन से कटौती के आदेशों के विरोध में राजस्थान शिक्षक संघ शेखावत व राजस्थान शिक्षक संघ(युवा) से जुड़े शिक्षकों ने मुख्यमंत्री  के नाम प्रेषित अलग अलग ज्ञापन एसडीएम ललित मीणा को सौपे । जिनमें शिक्षकोें ने वेतन कटौती आदेशों को निरस्त करने के साथ ही मार्च का बकाया वेतन भुगतान कराने,  उपार्जित अवकाश के नकदीकरण पर लगी रोक हटाए जाने की मांग की। ज्ञापन में शिक्षकों ने बताया कि वेतन कटौती आदेशों से शिक्ष्को एवं कर्मचारियों के हितों पर कुठाराघात होगा । इसके अलावा शिक्षकों ने बताया कि स्थानातंरणों पर रोक के कारण कई शिक्षकों को पारिवारिक समस्याओं का सामना करना पड़ रहा है।उन्होंने स्थानांतरन नीति भी लागू करने की मांग करते हुए मांगे नहीं मानने पर आंदोलन की भी चेतावनी दी है।ज्ञापन सौपते समय राजस्थान शिक्षक संघ शेखावत के शाखा अध्यक्ष ओमप्रकाश परमार,सदस्य लष्मीकांत, विनोद कुमार, प्रनवेंद्र डागुर,ओमेंद्र परमार,कुँवर सिंह राजावत,तथा युवा शिक्षक संघ के अध्यक्ष मनीष चौधरी, उपशाखा अध्यक्ष योगेश शर्मा आदि भी मौजूद रहे।

  • संवाददाता नरेंद्र परमार की रिपोर्ट

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow