श्रीगोपाल जी मंदिर पर दर्शनार्थियों ने 150 गरीब बच्चो को बांटे कपड़े
भरतपुर,राजस्थान
कामां - कामां कस्बे के गांव कनवाडा में स्थित श्रीगोपाल जी मंदिर पर बुधवार को कोलकाता से आऐ दर्जनो दर्शनार्थियों ने 150 गरीब बच्चो को खाना खिलाकर कपड़े वितरित किए। श्रीगोपाल जी मंदिर के मेहत श्री रतनदास जी महाराज ने वताया की कोलकत्ता से हर वर्ष मंदिर पर दर्शन के लिए भक्तजन आते है ओर गरीब बच्चो के लिए जो भी सेवा बन पाती है वो करते रहते है। कोलकाता से आऐ दर्शनार्थियों का यहां पर बहुत ही अत्यधिक लगाव है यहां पर दर्शन कर अपने आप को भाग्यशाली मानते हैं। ब्रज क्षेत्र में आए हुए सभी दर्शनार्थियों की मनोकामनाएं भी पूर्ण होती हैं। इस मौके पर कनवाडां ग्राम पंचायत सरपंच राजेंद्र सिंह गुर्जर, शिवनारायण उपसंरपच वुद्दा मैमर , नारायण डायरेक्टर, रम्वो, विजेन्दर, रमेश जाटव, वृजलाल, हरवीर, कामेश्वर पडिंत सुरेश, रामेश्वर गुर्जर, राकेश कुमारी गुर्जर सहित अन्य लोग मौजूद रहे
- हरिओम मीना की रिपोर्ट