समाज के विकास के लिए सामूहिक एकजुटता एवं बेटा - बेटियों की शिक्षा पर दें जोर : पंडित रामकिशन शर्मा पूर्व सांसद
श्री ब्राह्मण समाज समिति द्वारा समाज की 125 प्रतिभाओं को किया सम्मानित - मनमोहक झांकियों के साथ देर शाम निकाली गई भगवान परशुराम की भव्य शोभायात्रा
वैर भरतपुर : रुपवास कस्बे के चकसामरी रोड़ स्थित मां दुर्गे मैरिज होम में श्री ब्राह्मण समाज समाज समिति के तत्वावधान में भगवान परशुराम शोभायात्रा एवं प्रतिभा सम्मान समारोह पूर्व सांसद भरतपुर पंडित रामकिशन शर्मा के मुख्यातिथ्य में आयोजित किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता पूर्व पंचायत समिति प्रधान सालिगराम शर्मा ने की। वहीं विशिष्ट अतिथि के रूप में पूर्व ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष ज्ञानेश शर्मा,जगदीश चतुर्वेदी पिचूना,पूर्व कर आयुक्त रजनीकांत शर्मा,,केदारभगत रूदावल ब्राह्मण समाज अध्यक्ष बाबूलाल कटारा,ताराचंद शर्मा चिचाना जिलाध्यक्ष सर्व ब्राह्मण महासभा,मुकेश कटारा,नरेश कटारा,रमेश चंद शर्मा मौजूद थे। इस अवसर पर सर्वप्रथम अतिथियों ने भगवान परशुराम के चित्र पर माल्यार्पण व दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया। इस अवसर पर कार्यक्रम के मुख्य अतिथि पूर्व सांसद पंडित रामकिशन ने कहा कि ब्राह्मण समाज के विकास के लिए सामूहिक एकजुटता एवं बेटा - बेटियों की शिक्षा पर जोर दिया जाना चाहिए। उन्होंने कहा कि ब्राहाम्ण समाज के भामाशाहों को तहसील, जिला व प्रदेश स्तर पर भगवान श्री परशुराम के नाम से छात्रावासों का निर्माण कराकर निर्धन बच्चों को आवास, शिक्षा व दीक्षा के लिए सकारात्मक कदम उठाना चाहिए। अभिभावक बेटा-बेटियों की शिक्षा पर ध्यान दें शिक्षा अनमोल रत्न है। पूर्व कर आयुक्त रजनीकांत शर्मा ने 125 विधार्थियों को 11 सौ -11 सौ रुपए नगद प्रोत्साहन राशि प्रदान की। इससे पहले सभी अतिथियों का श्री ब्राह्मण समाज समिति के अध्यक्ष नीरज गौड़ (सत्तू)एवं कार्यकारिणी के द्वारा पटका पहनाकर एवं प्रतीक चिन्ह भेंटकर स्वागत एवं सम्मान किया गया।
इस दौरान कार्यक्रम में समिति के द्वारा पत्रकार व 80 वर्ष से अधिक वृद्धजन एवं केन्द्र व राज्य सरकार की भर्तियों में नियुक्त व 10 वीं व 12 वीं कक्षा में 80 प्रतिशत से अंक प्राप्त करने वाले छात्र -छात्राओं का प्रशस्ति पत्र, प्रतीक चिन्ह देकर सम्मानित किया। मंच का संचालन शिक्षाविद् हरिशंकर शर्मा ने किया। कार्यक्रम के बाद देर शाम भगवान परशुराम की भव्य शोभायात्रा निकाली गई। यह शोभायात्रा जगनेर रोड़, धौलपुर रोड़, हनुमान चौक,मुख्य बाजार,सब्जी मंडी,महादेव चौक, स्टेशन रोड़ समेत अन्य स्थानों से गुजरते हुए मेला मैदान पहुंची। इस भव्य शोभायात्रा का कस्बे में जगह जगह पर विभिन्न संगठनों व समाज के लोगों ने पुष्प वर्षा कर स्वागत सम्मान किया। वहीं महादेव चौक पर पूर्व भाजपा जिलाध्यक्ष ऋषि बंसल व विधायक ऋतु बनावत ने जोरदार तरीके से स्वागत एवं सम्मान किया।भव्य शोभायात्रा में विभिन्न प्रकार की अनेक मनमोहक झांकियां जिनमें सीता राम,शिव पार्वती, राधा कृष्ण,हनुमान महाराज समेत अन्य निकाली गई। जगह जगह कस्बे में भगवान परशुराम के स्वरूप की लोगों ने विशेष पूजा अर्चना की। इस अवसर पर वैद्य नरेंद्र पाराशर,उमेश कामवार,श्रीकांत शर्मा,बैजनाथ शर्मा,मोहनलाल शर्मा,बृजमोहन शर्मा,राजेश कटारा,राजेश पाराशर,लवली कटारा,देवीचरन शर्मा,राकेश शर्मा,प्रेमवीर शर्मा,पवन दीक्षित,अजीत पाराशर,कृष्णकांत शर्मा,नीलम शर्मा,बंटी शर्मा,सुनील पाराशर,नरेश कटारा डाबर,मुकेश पाठक,सुमित कटारा,गौतम शर्मा,पीयूष शर्मा,मयंक शर्मा,शिवम शर्मा,शिवा शर्मा समेत अन्य लोग मौजूद थे।