ऐतिहासिक श्री बिजासन माता मंदिर पर कोरोना संक्रमण को देखते हुए मेला निरस्त किया

लाखों की संख्या में प्रदेशभर से से आते थे श्रद्धालु

Oct 18, 2020 - 09:08
 0
ऐतिहासिक श्री बिजासन माता मंदिर पर कोरोना संक्रमण को देखते हुए मेला निरस्त किया

बूँदी, राजस्थान

बूंदी जिले के  इंद्रगढ़ क्षेत्र के प्राचीन प्रसिद्ध श्री बिजासन माता मंदिर पर  शनिवार से शुरू होने वाले नवरात्रों में मेला नहीं लगेगा व  मंदिर  बंद रहेगा  पहाड़ी शिखर पर विराजमान श्री बिजासन माता के दर्शन के लिए प्रदेशभर से श्रद्धालु आते हैं लेकिन कोरोना महामारी को देखते हुए पिछले नवरात्रों में भी श्री बिजासन माता का मंदिर  बन्द  रहा था एवं कोरोना महामारी को देखते हुए इस बार भी नवरात्रों में मुख्य मंदिर के कपाट बंद रहेंगे मेला नहीं लग पाएगा श्री बिजासन माता कल्याण विकास समिति अध्यक्ष बलदेव सिंह हाडा ने बताया कि पिछले दिनों बूंदी कलेक्टर द्वारा प्रशासनिक मीटिंग बुलाई गई थी जिसमें कहा था कि 15 नवंबर तक बूंदी जिले के सभी मंदिर बंद रखे जाएंगे उसी की पालना करते हुए इंद्रगढ़ प्रसिद्ध मंदिर श्री बिजासन माता मंदिर भी बंद रखा जाएगा , पुजारियों द्वारा नियमित रूप से बिजासन माता रानी की पूजा अर्चना की जाएगी बाहर से आने जाने वाले श्रद्धालु की आवाजाही बंद रहेगी वहीं दुकाने नियमित रूप से खुलेगी दुकानदारों को मास्क  वह सोशल डिस्टेंस की पालना करने की समझाइए की गई,  मंदिर बंद होने के बावजूद बाहर के यात्री जानकारी के अभाव में आ जाते हैं तो मंदिर की सीढ़ियों पर एलसीडी लगाई हुई है जिसमें श्रद्धालु दर्शन करके जा सकते हैं माना जाता है कि श्री बिजासन माता मंदिर हजारों वर्ष पुराना है यहां पर हर नवरात्रों में लाखों की की संख्या में प्रदेशभर से श्रद्धालु आते हैं लेकिन कोरोना महामारी को देखने में इस बार भी नवरात्रों में इतनी भीड़ नहीं रह पाएगी।

  • राकेश नामा की रिपोर्ट

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow

एक्सप्रेस न्यूज़ डेस्क बुलंद आवाज के साथ निष्पक्ष व निर्भीक खबरे... आपको न्याय दिलाने के लिए आपकी आवाज बनेगी कलम की धार... आप भी अपने आस-पास घटित कोई भी सामाजिक घटना, राजनीतिक खबर हमे हमारी ई मेल आईडी GEXPRESSNEWS54@GMAIL.COM या वाट्सएप न 8094612000 पर भेज सकते है हम हर सम्भव प्रयास करेंगे आपकी खबर हमारे न्यूज पोर्टल पर साझा करें। हमारे चैनल GEXPRESSNEWS से जुड़े रहने के लिए धन्यवाद................