दानदाता ने हॉस्पिटल निर्माण हेतु जमीन की दान: पत्रावली के अभाव में निर्माण कार्य नहीं हुआ शुरु
नारायणपुर (अलवर, राजस्थान/ भारत कुमार शर्मा) नारायणपुर ग्राम गढ़ी मामोड़ में भामाशाह गंगाराम निर्वाण दानदाता द्वारा चिकित्सालय निर्माण हेतु भूमि दान की लेकिन चिकित्सा विभाग की अनदेखी के कारण राज्य सरकार को बजट आवंटन हेतु पत्रावली समय पर नहीं मिलने के कारण बजट अटका। इसी के साथ निर्माण कार्य भी अटक गया स्थानीय जनप्रतिनिधि बार-बार पत्रावली की मांग करते रहे। जिससे कि राज्य सरकार द्वारा बजट आवंटन कराया जा सके। लेकिन स्थानीय चिकित्सालय की ओर से पत्रावली थानागाजी भिजवाना बताया गया है लेकिन कमी किसकी रही। पत्रावली समय पर उपलब्ध नहीं हो पाने से मामला अटका हुआ है। अगर पत्रावली समय पर उपलब्ध हो जाती तो अब तक निर्माण कार्य हो जाता। दानदाता का भी मनोबल बढ़ जाता। पीड़ित मानवता की सेवा के लिए एक अच्छा उदाहरण पेश होता आमजन चिकित्सालय भवन का पूरा लाभ ले पाता क्षेत्रीय और स्थानीय जनता में साथ ही साथ दानदाता भामाशाह में भी असंतुष्टि के भाव नजर आए। साथ ही साथ धरातल की सच्चाई है है अगर इस तरीके का भामाशाह और दानदाताओं के साथ बर्ताव होता है तो आमजन में अच्छा संदेश और संकेत नहीं जाता और दानदाताओं का भी जो अपने काम के प्रति क्षेत्र के प्रति पीड़ित मानवता की सेवा के लिए अपना कर्तव्य निभाते हैं उनका मनोबल टूट जाता है जिस भी व्यक्ति संस्था तकनीकी खामी के कारण यह कमी आई है उसका अविलंब निवारण किया जाए जिससे कि चिकित्सालय निर्माण होने पर पीड़ित मानवता की सेवा हो सके