उपखंड अधिकारी सहित चार टीमों ने किया सरकारी कार्यालय का निरीक्षण , सुधार के दिए निर्देश

Dec 16, 2020 - 23:33
 0
उपखंड अधिकारी सहित चार  टीमों ने किया सरकारी कार्यालय का निरीक्षण , सुधार के दिए निर्देश

दौसा,राजस्थान / अवधेश कुमार अवस्थी 
महुआ (16 दिसंबर) जयपुर सम्भागीय आयुक्त समित शर्मा,  के निर्देशानुसार बुधवार को महुआ उपखण्ड क्षेत्र में चार अलग अलग टीमों का गठन कर समस्त विभागों के राजकीय संस्थाओं व कार्यालयों का पर्यवेक्षणनिरीक्षण किया गया | महुआ उपखंड अधिकारी रवि विजय ने बताया कि इस निरीक्षण का उद्देश्य राज्य सरकार की योजनाओं को जमीनी स्तर/धरातल पर क्रियान्वयन करवाना एवं आमजन को गुणवत्तापूर्ण राजकीय सेवायें उपलब्ध करवाना एवं विभिन्न कार्यालयों/ अधिकारियों व कर्मचारियों के कार्यों का सहायक पर्यवेक्षण व कार्यप्रणाली में सुधार करवाना है। निरीक्षण हेतु विभिन्न टीमों का गठन किया गया। प्रथम टीम उपखण्ड अधिकारी  रवि विजय द्वारा महुआ उपखंड मुख्यालय स्थित राजकीय सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र महवा व राजकीय सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र मण्डावर, प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र रसीदपुर, रा0उ0मा0वि0 रसीदपुर व मण्डावर तहसीलदार कार्यालय मण्डावर का निरीक्षण किया गया ।

इस दौरान  राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय  मंडावर में  शौचालयों में  कमी जान पाए जाने पर सुधार करने के निर्देश दिए  अभिषेक यादव, तहसीलदार महवा द्वारा आईटी केन्द्र बालाहेडी, पटवार मंडल वीरपुर, गहनोली, नाहिडा, राउप्रावि वीरपुर का निरीक्षण किया गया  रमेश बैरवा बीसीएमओ महवा द्वारा सीएचसी मण्डावर, कोट, रसीदपुर पीएचसी, हल्दैना, रींदली सब सेन्टर का निरीक्षण किया गया। द्वितीय टीम में श्री हेमेन्द्र मीना नायब तहसीलदार मण्डावर, व शिवदयाल मीना सीबीईओ महवा एवं श्री विक्रम गुर्जर विकास अधिकारी महवा द्वारा ग्राम पंचायत मण्डावर, सहायक अभियन्ता पीडब्ल्यूडी JVVNL मण्डावर, कनिष्ठ अभियंता कार्यालय जलदाय विभाग मंडावर कृषि उपज मण्डी समिति मण्डावर, राबाउमावि मण्डावर, राउमावि जटवाडा, राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय गढहिम्मतसिंह, राबाउप्रावि गढहिम्मतसिंह का निरीक्षण किया गया। तथा पाई हुई कमियों को अवगत करा कर एक माह मे ठीक करने के निर्देश दिए, उपखण्ड अधिकारी श्री रवि विजय ने बताया कि निरीक्षण के दौरान पाई गई अनियमितताओं को शीघ्र दूर करने एवं संबंधित को चेतावनी देकर सुधार के निर्देश दिये गये हैं एवं एक माह के उपरान्त पुनः निरीक्षण किया जायेगा जिसमें किसी प्रकार की लापरवाही पाए जाने पर उनके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी
 

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow

एक्सप्रेस न्यूज़ डेस्क बुलंद आवाज के साथ निष्पक्ष व निर्भीक खबरे... आपको न्याय दिलाने के लिए आपकी आवाज बनेगी कलम की धार... आप भी अपने आस-पास घटित कोई भी सामाजिक घटना, राजनीतिक खबर हमे हमारी ई मेल आईडी GEXPRESSNEWS54@GMAIL.COM या वाट्सएप न 8094612000 पर भेज सकते है हम हर सम्भव प्रयास करेंगे आपकी खबर हमारे न्यूज पोर्टल पर साझा करें। हमारे चैनल GEXPRESSNEWS से जुड़े रहने के लिए धन्यवाद................