महुवा पुलिस ने चलाया वाहन जागरूकता अभियान: स्कूली छात्रों ने शहर में निकाली यातायात जागरूकता रैली , डीएसपी रमेश तिवारी ने दिखाई रैली को हरी झंडी
महुवा,दौसा (अवधेश अवस्थी)
महुवा उपखंड मुख्यालय स्थित पुलिस थाने से यातायात जागरूकता अभियान को लेकर यातायात पुलिस द्वारा स्कूली छात्राओं के साथ जागरूकता रैली निकाली गई ।
प्राप्त जानकारी अनुसार महुआथाना पुलिस और यातायात पुलिस द्वारा वाहन जागरूकता अभियान को लेकर गुरुवार को छात्र रैली का आयोजन किया गया। पुलिस उपाधीक्षक रमेश तिवाडी थाना अधिकारी जितेंद्र सिंह सोलंकीने यातायात जागरूकता रैली को महुवा पुलिस थाने के बाहर से हरी झंडी दिखाकर यातायात जागरूकता रैली को रवाना किया उनके साथ महुवा थाना अधिकारी जितेंद्र सिंह सोलंकी यातायात टी आई मानसिंह व अन्य पुलिस अधिकारी पुलिस स्टाफमौजूद रहे।
डीएसपी रमेश तिवारीने बताया कि सड़क सुरक्षा सप्ताह के अंतर्गत इस यातायात जागरूकता रैली का आयोजन किया गया है जिससे आमजन के साथ वाहन चालकों को दुर्घटनाओं से बचने के लिए जागरूक किया जाएगा। उन्होंने बताया कि यातायात जागरूकता अभियान के तहतवाहन चालकों को यातायात नियमों की भी जानकारी दी जाएगी जिससे आगे वाहन दुर्घटना घटित नहीं हो और वाहन चालक सुरक्षित रह सके। उन्होंने बताया कि वाहन चालकों को सलाह दी जाएगी कि वे बिना हेलमेट के दो पहिया वाहन नहीं चलाएं साथ ही शराब पीकर वाहन चलाने से भी बचे।
महुवाथाना अधिकारी जितेंद्र सिंह सोलंकी ने बताया कि वाहन चालक को यातायात नियमों की जानकारी बेहद जरूरी है अगर वाहन चालकों को पर्याप्त जानकारी से रूबरू करवा दिया जाए तो सड़क हादसों में कमी आएगी इसलिए पुलिस द्वारा यह कदम उठाया गया है। ट्रैफिक पुलिस प्रभारी मानसिंह ने बताया कि यातायात नियमों की जानकारी और जागरूकता के लिए वाहन चालकों को पंपलेट बांटे गए हैं। इसके अलावा वाहन चालकों को रोक- रोक कर सलाह भी दी गई है कि वे ट्रैफिक नियमों का पालन करें।
समाजसेवी गौ पुत्र अवधेश अवस्थी ने यातायात जागरूकता अभियान को लेकर आम जन सहित ड्राइवर विद्यालय कॉलेजों में यातायात जागरूकता अभियान को चलाने का पुलिस के माध्यम से आवाहन किया उन्होंने कहा कि अगर हम यातायात नियमों का पालन करेंगे तो हमें पुलिस के द्वारा चालान से बचने के साथ अपने जीवन को सुरक्षित रख पाएंगे।