कोरोना योद्धाओं की सुरक्षा के लिए एल पी एस विकास संस्थान द्वारा निशुल्क मास्क वितरण किए

थानागाजी मे एस डी एम आंफिस व पुलिस थाने में निशुल्क मास्क वितरण ,आज तक 12750 मास्क वितरण करने के साथ ही 50000 हजार से अधिक लोगों को जागरूक किया

May 8, 2020 - 00:24
 0
कोरोना योद्धाओं की सुरक्षा के लिए एल पी एस विकास संस्थान द्वारा निशुल्क मास्क वितरण किए

थानागाजी अलवर

थानागाजी, कोरोना वारियर्स की सुरक्षा को लेकर एल पी एस विकास संस्थान द्वारा  एस डी एम आंफिस में व पुलिस थाने पर वारियर्स की सुरक्षा के लिए मास्क वितरण किए।कोविड 19 के खिलाफ जन जन को जागरूक कर रहें संस्थान के कार्य की सराहना करते हुए तहसीलदार  भीमसेन सैनी ने कहां की संस्थान का कोविड19 को लेकर जन जन को जागरूककरतें हुए घर घर जाकर मास्क वितरण  करना व वारियर्स की सुरक्षा के लिए जो कार्य किया जा रहा है वह सराहनीय है , दुसरे लोगों को भी सिख लेनी चाहिए। संस्थान के सचिव व प्रकृति प्रेमी राम भरोस मीणा ने बताया कि कोरोना वायरस के लक्षणों, कारणों व लोक डाउन के नियमों के प्रति लोगों को जागरूक करने हेतु  संस्थान द्वारा थानागाजी, विराटनगर, नारायणपुर, प्रतापगढ़ क्षैत्र की ग्राम पंचायत , ग्राम व कस्बों में आज तक 12750 मास्क वितरण करने के साथ ही  50000 से अधिक लोगों को जागरूक किया जा चुका है।2500 मास्क वितरण करने के लिए भोपाला निवासी समाज सेवी लीला राम मीणा का सहयोग प्राप्त  किया गया, एक हजार मास्क नगरपालिका विराटनगर के सहयोग से तथा 8500 मास्क संस्थान द्वारा अपनें स्वयं के स्तर से स्वयं सहायता समूह द्वारा तैयार करा कर निशुल्क जन जन को जागरूक करने के लिए बांटे गए। आज पुलिस थाने थानागाजी 50, एस डी एम कार्यालय थानागाजी में 50, तथा कस्बे में तिराहे पर 150 , मास्क वितरण किए गए।

संस्थान के सचिव व प्रकृति प्रेमी राम भरोस मीणा ने बताया कि कोरोना वायरस के खिलाफ संस्थान द्वारा यह अभियान जब तक वायरस रहेगा तब तक जन सामान्य को जागरूक करने के लिए चलाया जाएग तथा संस्थान व संस्थान के सहयोगी कार्य करता तन मन से राष्ट्र सेवा में अपना योगदान देते रहेंगे।

पुलिस थाने थानागाजी में मास्क वितरण के समय हवलदार ओमप्रकाश, एच एम मुकेश चन्द, कसबाअधिकारी सुरेश चन्द, महिला कांस्टेबल सरिता देवी उपस्थित रहे।

थानागाजी पंचायत समिति के सभी विभागों में 100 से अधिक मास्क बांटे, ब्लाक शिक्षा अधिकारी कार्यालय, विकास अधिकारी कार्यालय, आदि आदि

थानागाजी से राम भरोस मीणा

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow

एक्सप्रेस न्यूज़ डेस्क बुलंद आवाज के साथ निष्पक्ष व निर्भीक खबरे... आपको न्याय दिलाने के लिए आपकी आवाज बनेगी कलम की धार... आप भी अपने आस-पास घटित कोई भी सामाजिक घटना, राजनीतिक खबर हमे हमारी ई मेल आईडी GEXPRESSNEWS54@GMAIL.COM या वाट्सएप न 8094612000 पर भेज सकते है हम हर सम्भव प्रयास करेंगे आपकी खबर हमारे न्यूज पोर्टल पर साझा करें। हमारे चैनल GEXPRESSNEWS से जुड़े रहने के लिए धन्यवाद................