शराब के ठेके को बंद कराने के लिए पुरुषो सहित महिलाओ ने किया विरोध प्रदर्शन
कठूमर कस्बे के खेड़ली रोड पर स्थित शराब के ठेके को बंद कराने के लिए गुरुवार को वहां के बाशिंदों ने विरोध प्रदर्शन किया। और यहां से शराब की दुकान को शीघ्र स्थानांतरित नहीं किए जाने पर आंदोलन की चेतावनी दी।
कठुमर अलवर
3 मई को भारत में लॉकडाउन के दूसरे चरण का अंत हुआ और इसके बाद 4 मई से इसके तीसरे चरण की शुरुआत हुई. तीसरे चरण के पहले दिन शराब की दुकानें खुलीं और देशभर में शराब की दुकानों के सामने ख़रीददारों की लंबी-लंबी कतारें लग गईं 25 मार्च से भारत में लॉकडाउन लागू किया गया था जिसके बाद से पूरे भारत में शराब की बिक्री बंद हो गई थी इस बीच राज्य के कई हिस्सों में महिलाओं ने मंगलवार को शराब दुकानों के सामने प्रदर्शन किया कुछ जगह शराब खरीदने खड़े लोगों को भगाए जाने की भी खबर है
कठूमर कस्बे के खेड़ली रोड पर स्थित शराब के ठेके को बंद कराने के लिए गुरुवार को वहां के बाशिंदों ने विरोध प्रदर्शन किया। और यहां से शराब की दुकान को शीघ्र स्थानांतरित नहीं किए जाने पर आंदोलन की चेतावनी दी।
मामा कॉलोनी सहित वहां के बाशिंदों ने एसडीएम को पत्र लिखकर बताया कि खेड़ली रोड पर स्थित शराब की दुकान आबादी के बीचोंबीच स्थित है। और यहां आबादी के साथ-साथ मंदिर, स्कूल भी मौजूद है। जिसके चलते यहां पर शराब की दुकान संचालित करने पर असामाजिक तत्वों का जमावड़ा रहता है। जिसके चलते यहां के विशेष तौर पर महिलाओं को परेशानी का सामना करना पड़ता है और अश्लील फब्तियां सहन करनी पड़ती है। ऐसे में इलाकों की महिलाओं ने शराब की दुकान पर पहुंच विरोध प्रदर्शन किया और हटाने की मांग की।