स्वास्थ्य विभाग की टीम ने लिए देशी घी और सोस के नमूने, मिलावटखोरों में मचा हड़कंप

Oct 3, 2020 - 01:54
 0
स्वास्थ्य विभाग की टीम ने लिए देशी घी और सोस के नमूने, मिलावटखोरों में मचा हड़कंप

भरतपुर, राजस्थान

डीग -(2 अक्टूबर) डीग कस्बे में भरतपुर से आई स्वास्थ्य विभाग की टीम ने तीन दुकानदारों के यहां से देसी घी के तथा एक दुकान से सोस के नमूने लिए।
खाद्य सुरक्षा अधिकारी जगदीश गुप्ता के अनुसार जिला मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉक्टर कप्तान सिंह के निर्देशानुसार  उन्होंने खाद्य सुरक्षा अधिकारी केशव गोयल के साथ डीग में सिंघल डेयरी, प्रकाश डेयरी और नरेंद्र किराना स्टोर के यहां से देशी घी के और धीरज किराना स्टोर के यहां से सोस के नमूने लेकर जांच के लिए प्रयोगशाला को भिजवाए है।
जिनकी जांच रिपोर्ट आने के बाद दोषी पाए जाने पर संबंधित दुकानदारों के खिलाफ विधि सम्मत कार्रवाई की जा रही थी। स्वास्थ्य विभाग की नमूने लेने की कार्रवाई से कस्बे में मिलावटखोरों में  हड़कंप मच गया और कई मिठाई विक्रेता और डेयरी संचालक अपनी दुकानें बंद कर नौ दो ग्यारह हो गए।

  • पदम चन्द जैन की रिपोर्ट

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow