भारतीय रिजर्व बैंक की ओर से चलाए जा रहे वित्तीय सप्ताह, वित्तीय समृद्ध नारी जागरुकता कार्यक्रम आयोजित

वैर (भरतपुर / कौशलेन्द्र दत्तात्रेय) .भारतीय रिजर्व बैंक की और से चलाए जा रहे वित्तीय सप्ताह, वित्तीय समृद्ध नारी का सीएफल सेंटर वैर की ओर से जागरूकता कार्यक्रम आयोजन ब्लॉक वैर मे किया गया आंगनवाड़ी महिला कार्यकर्ताओं के साथ पीएनबी बैंक से एलडीएम दिनेश मीना, आरईसीटी से श्रीवास्तव एवं वित्तीय साक्षरता केंद्र की और से सेंटर मैनेजर दिनेश चंद मीना ,डीईओ अजीराम मीना, ने कार्यक्रम में उपस्थित 105 प्रतिभागियों को वित्तीय रूप से बचत निवेश खर्च गैर जरूरी खर्च और जरूरी खर्च व बैंक में सुरक्षित राशि बैंक अकाउंट व डिजिटल बैंकिंग के बारे में जागरूक किया गया एवं एटीएम के द्वारा लेनदेन एवं एटीएम पर दुर्घटना बीमा एवं जीवन बीमा तथा कई अन्य सुविधाओं के बारे में समझाया गया। साथ ही प्रधानमंत्री के द्वारा चलाई जा रही योजनाएं, प्रधानमंत्री जीवन ज्योति बीमा योजना, प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा योजना,अटल पेंशन योजना,सुकन्या समृद्धि योजनाओ के बारे में विस्तार से बताया गया तथा इन योजनाओं का लाभ उठाने के लिए प्रेरित किया गया ।






