डॉक्टर श्यामा प्रसाद मुखर्जी को अर्पित की भावपूर्ण पुष्पांजलि
डीग / भरतपुर / पदम जैन
ड़ीग -23 जून सांस्कृतिक राष्ट्रवाद के पुरोधा शिक्षाविद , चिंतक तथा जनसंघ के संस्थापक डॉ श्यामा प्रसाद मुखर्जी की पुण्यतिथि के अवसर पर बुधवार को भाजपा शहर मंडल डीग द्वारा खंडेलवाल धर्मशाला में आयोजित पुष्पांजलि कार्यक्रम में मंडल अध्यक्ष अनिल कुमार गुप्ता ने उनके चित्र के समक्ष दीप प्रज्ज्वलित कर एवं पुष्प अर्पित कर पुष्पांजलि दी इसके बाद अन्य कार्यकर्ताओं ने उनके चित्र पर पुष्प अर्पित किए! इस अवसर पर विभिन्न वक्ताओं ने डॉ मुखर्जी के जीवन चरित्र एवम् संघर्षों पर प्रकाश डाला और बताया कि उन्होंने किस प्रकार संघर्ष कर भारतीय जनसंघ की स्थापना की तथा भारत में दो प्रधान दो विधान के सिद्धांत का विरोध किया । उन्होंने जम्मू-कश्मीर को भारत का अभिन्न अंग घोषित कराने के लिए अपने प्राणों का बलिदान कर दिया । उन्हीं के संघर्षों के बाद आज भारतीय जनता पार्टी विशाल वट वृक्ष के रूप में खड़ी है । औऱ देश प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में राष्ट्रवाद एवं विकास के पथ पर बढ़ रहा है।
इस अवसर पर हरेंद्र सिंह, महामंत्री ओम प्रकाश कौशिक हरपाल सिंह राजेंद्र खंडेलवाल योगेश, इंदर सिंह,, पवन खंडेलवाल , सर्वेश अरोड़ा ,नानक सांखला जगदीश फौजी, आदि कार्यकर्ता मौजूद थे!