सकट में डेढ़ घंटे तक जमकर बरसी बारिश, किसानो के चेहरे पर दिखी खुशी
राजगढ़,अलवर
सकट 24 जून कस्बा सहित आसपास के क्षेत्र में बुधवार को दोपहर के समय डेढ़ घंटे तक जमकर बारिश हुई। बारिश होने से खेतों में पानी भर गया ।और सकट वाली नदी भी पानी आने से बह निकली। जिससे नदी में बने एनीकट में चादर चल गई। बारिश से मुख्य सड़क पर इतना तेज गति से पानी बहा की। बारिश का पानी गांव की प्राचीन बावड़ी वह कई घरो सहित कस्बे की सीनियर हाई स्कूल के प्रांगण मे भर गया। क्षेत्र में अच्छी बारिश होने किसान खुश दिखाई दिए। किसानों ने बताया कि अच्छी बारिश होने से पिछले दिनों खेतों में बोई गई। खरीफ की फसल मक्का बाजरा ज्वार को काफी फायदा होगा। साथ ही जिन खेतों में बारिश के अभाव वह तेज धूप के कारण खरीफ की फसल अंकुरित नहीं हुई थी। उसमें अब किसान आसानी से खरीफ की फसल की बुवाई कर सकेंगे।
संवादाता राजेंद्र मीणा की रिपोर्ट