हाइब्रिड फार्मूला कांग्रेस के लिए ही बना नुकसानदेह, भाजपा को सात मतों से मिली जीत
विधायक पर भारी रही सांसद की राजनीति
अलवर,राजस्थान / हीरालाल भूरानी
खैरथल नगरपालिका अध्यक्ष पद के सम्पन्न हुए चुनावो में भाजपा के हरीश रोघा ने कांग्रेस के विक्रम चौधरी को सात मतों से पराजित कर जीत हासिल की । सुबह से भारी गहमा गहमी व कड़ी सुरक्षा के बीच बाड़ेबंदी में बन्द पार्षदो को पालिका भवन पर लाया गया ।कांग्रेस समर्थित 14 पार्षद सुबह दस बजे से पूर्व ही पालिका में पहुँच गए ।बाद में कांग्रेस समर्थित निर्दलीय उम्मीदवार ओमप्रकाश रोघा अकेले मतदान करने आये और अलग ही खड़े रह कर मतदान कर चले गए । करीब बारह बजे भाजपा के पार्षद अलग अलग गाड़ियों में जिले के सांसद बाबा बालकनाथ की अगुवाई में पूर्व विधायक रामहेत यादव ,पूर्व विधायक बनवारीलाल सिंघल, भाजपा के प्रदेश प्रभारी भूपेंद्र सैनी के साथ हरियाणा पुलिस की एस्कॉर्ट गाड़ियों के काफिले साथ पहुँचे ।और मतदान कर वापस कड़ी सुरक्षा के साथ रवाना हो गए ।
पालिका तक पहुँचने वाले रास्तो पर तीन स्तरीय सुरक्षा व्यवस्था की गई थी ।व्यवस्था की कमान भिवाड़ी के अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक अरुण माच्या संभाले हुए थे ।जबकि डीएसपी ताराचन्द चौधरी सहित खैरथल ,मुंडावर ,बानसूर सहित कई थानों का जाब्ता मौजूद रहा । हाइब्रिड फार्मूले से भाजपा के उम्मीदवार बने हरीश रोघा अपने वार्ड नं 33 से पार्षद का चुनाव हार जाने के बाद भी पार्टी ने रोघा के ऊपर ही दाव खेलते हुए अपना प्रत्याशी बनाया ।वही कांग्रेस ने वार्ड 23 से विजयी पार्षद विक्रम उर्फ विक्की चौधरी को पार्टी का उम्मीदवार घोषित किया । अध्यक्ष पद के सम्पन्न हुए चुनावो में पूर्व अनुमान के मुताबिक क्रॉस वोटिंग भी हुई ।कांग्रेस के 15 पार्षद विजयी होने व दो तीन समर्थित निर्दलीय पार्षदो के बाद भी पार्टी उम्मीदवार को मात्र 14 मत ही मिल पाए ।