अन्तर्राजीय वाहन चोर गिरोह का पर्दाफाश 6 शातिर बदमाश गिरफ्तार 25 मोटरसाइकिल बरामद

Nov 4, 2020 - 01:30
 0
अन्तर्राजीय वाहन चोर गिरोह का पर्दाफाश 6 शातिर बदमाश गिरफ्तार 25 मोटरसाइकिल बरामद
अन्तर्राजीय वाहन चोर गिरोह का पर्दाफाश 6 शातिर बदमाश गिरफ्तार 25 मोटरसाइकिल बरामद

अलवर,राजस्थान 
अलवर राजस्थान जिला पुलिस अधीक्षक तेजस्विनी गौतम के निर्देशानुसार चोरी नकबजनी ,लूट -डकैती कर वाहन चोरी की घटनाओं के खुलासे के लिए चलाए जा रहे विशेष अभियान के तहत श्री शिव लाल बेरवा अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक अलवर व श्री विकास सांगवान व्रत अधिकारी वृत्त अलवर शहर के सुपर विजन में थानाधिकारी राजेश कुमार वर्मा पुलिस निरीक्षक पुलिस थाना शिवाजी पार्क अलवर के नेतृत्व में डीएसटी टीम थाना NEB अलवर एवं डीएसटी टीम लक्ष्मणगढ़ ने संयुक्त कार्यवाही कर अंतरराज्यीय वाहन चोर गिरोह के 6 बदमाशों को गिरफ्तार कर 25 मोटरसाइकिलें बरामद की है

संयुक्त टीम द्वारा आए दिन हो रही मोटरसाइकिल चोरियों की घटनाओं को गंभीरता से देखते हुए डीएसटी टीम ने मजबूत मुखबिर के माध्यम से करीब 1 सप्ताह के अथक प्रयासों से 2 नवंबर 2020 को नाकेबंदी के दौरान बिना नंबर हीरो एचएफ डीलक्स मोटरसाइकिल पर तीन संदिग्ध व्यक्तियों को रोककर चेक किया तथा मोटरसाइकिल के नंबर प्लेट के बारे में पूछा तो संतोषजनक जवाब नहीं मिलने पर मोटरसाइकिल के इंजन और चेचिस नंबर की जांच की जांच के दौरान मोटरसाइकिल एचएफ डीलक्स केनरा बैंक तिजारा फाटक के पास से चोरी होना पाया गया जिस पर उक्त व्यक्तियों ने अपना नाम शकील पुत्र नवाब खान जाति में उम्र 20 वर्ष निवासी सनावड़ा थाना गोपालगढ़ हाल सेशन थाना जुरहेरा जिला भरतपुर एवं दूसरे ने अपना नाम  चव्वन  हुसैन पुत्र दीनू मेव  उम्र 28 वर्ष निवासी सहसन थाना जुरहेरा एवं तीसरे व्यक्ति ने बागी उर्फ दिलबाग सिंह पुत्र वीरसिंह जाति राय सिख उम्र 20 वर्ष निवासी फूटाकि थाना सीकरी जिला भरतपुर होना बताया , गहनता पूर्वक पूछताछ करने पर उक्त मोटरसाइकिल 27 अक्टूबर 2020 को कैनारा बैंक से चोरी करना स्वीकार किया साथ  अलवर शहर के विभिन्न स्थानों से मोटरसाइकिल चोरी कर सहसन गांव पुलिस थाना जुरहेरा भारतपुर में बेचना कबूल किया जिस पर मुल्जिमान शकील, चव्वन हुसैन, बागी उर्फ दिलबाग को मुकदमा नंबर 275 / 20 की धारा 379 आईपीसी में गिरफ्तार कर लिया गया है
कार्यवाही :- मुलजिम कि इतला से सहसन गांव पहुंचकर मुलजीमान  
1.हरमेश उर्फ मिच्चू पुत्र सूरत सिंह जाति राय सिख उम्र 46 वर्ष निवासी सहसन थाना जुरहेरा, जिला भरतपुर
2. याकूब पुत्र दीनू खान जाति में उम्र 36 वर्ष निवासी सहसन थाना जुरहरा जिला भरतपुर
3. जसविंदर सिंह पुत्र बोर्ड सिंह जाति राय सिख उम्र 18 वर्ष निवासी सहसन थाना जुरहेरा जिला भरतपुर के कब्जे से 24 मोटरसाइकिल जप्त की गई जिन्हें लगाकर कुल 25 मोटरसाइकिल बरामद की गई, मुलजिम ने पूछताछ पर बताया कि साबिर निवासी सहसन, अलशेरी निवासी सहसन, लूला मिस्त्री निवासी सहसन,  राजू, गुरुदीप, कुलवंत, जरनैल सिंह, निवासी सहसन, साकिर निवासी भौपड़ी थाना जुरहरा जिला भरतपुर ने भी मोटरसाइकिल चोरी की व चोरी की मोटरसाइकिल बेची है जिनकी तलास जारी है
गिरफ्तारशुदा मुल्जिमान का विवरण: 
1 शकील पुत्र नवाब खां जाति मेंव उम्र 20 वर्ष निवासी चिलवाड़ा थाना गोपालगढ़ जिला भरतपुर
2 चवन हुसैन पुत्र दीनू खां जाति मेंव उम्र 28 वर्ष निवासी सहसन थाना जुरहरा ,भरतपुर
3 बागी उर्फ दिलबाग सिंह पुत्र वीर सिंह जाति राय सिख उम्र 20 वर्ष निवासी फूटा की थाना सीकरी भरतपुर
4 हरमेश उर्फ मिच्चु पुत्र सूरज सिंह ज्योति राय सिख उम्र 46 वर्ष निवासी सहसन थाना जिला भरतपुर
5 याकूब खां पुत्र दीनू कहा जाति मेंव उम्र 36 वर्ष निवासी सहसन थाना जुरहरा जिला भरतपुर
6 जसविंदर सिंह पुत्र बोड सिंह जाति राय सिख उम्र 18 वर्ष निवासी सहशन थाना जिला भरतपुर
शातिर बदमाशों के वारदात करने का तरीका::-  मुल्जिम शातिर किस्म के वाहन चोर है जो हर प्रकार की वारदात करने में सक्षम हैं मुल्जिम 34 इकट्ठे होकर शहर के भीड़भाड़ वाले क्षेत्रों वह घरों पार्कों के बाहर से मोटरसाइकिल का लॉक तोड़कर वाहन को पार कर ले जाते हैं मुल्जिमान चोरी के वाहनों पर फर्जी नंबर प्लेट लगाकर वाहनों का बेचान करते हैं तथा चेचिस नंबर को मिटा देते हैं गिरफ्तार शुदा मुल्जिमो ने अलवर शहर के विभिन्न स्थानों में नजदीकी जिलों से मोटरसाइकिल चोरी करना स्वीकार किया है

ये रहे गठित टीम के सदस्य 
1 श्री राजेश कुमार पु.नि. थानाधिकारी पुलिस थाना शिवाजी पार्क, अलवर 
2 श्री महेश चंद शर्मा पु.नि. थानाधिकारी पुलिस थाना सादर थाना, अलवर 
3 श्री अजीत सिंह उप निरीक्षक  थानाधिकारी पुलिस थाना लक्ष्मणगढ़, अलवर 
4 श्री चन्द्रशेखर शर्मा उप निरीक्षक  थानाधिकारी पुलिस थाना गोविंदगढ़,अलवर 
5 श्री भोलाराम सउनि पुलिस थाना शिवाजी पार्क अलवर 
6 श्री रामसिंह सउनि पुलिस थाना शिवाजी पार्क अलवर 
7 जगबीर सिंह हेड कांस्टेबल 469 डीएसटी अलवर
8 जान मोहम्मद हेड कांस्टेबल 452 डीएसटी अलवर 
9 मुकेश कॉन्स्टेबल 999 डीएसटी अलवर 
10 इमरान कॉन्स्टेबल 1252 डीएसटी अलवर 
11 मूलचंद कॉन्स्टेबल 975 डीएसटी अलवर 
12 कानाराम कॉन्स्टेबल 2140 डीएसटी अलवर 
13 दीन मोहम्मद कॉन्स्टेबल 1659 डीएसटी अलवर 
14 दिलीप कांस्टेबल 1972 डीएसटी अलवर 
15 समुंदर सिंह कांस्टेबल 2416 डीएसटी अलवर 
16 बृजेश कॉन्स्टेबल 2192 डीएसटी अलवर 
17 सतीश कुमार कांस्टेबल 409 थाना शिवाजी पार्क अलवर 
18 हवासिंह कॉन्स्टेबल 2169 थाना शिवाजी पार्क अलवर 
19 नरेंद्र कुमार कांस्टेबल 1121 थाना शिवाजी पार्क अलवर 
20 अनिल कुमार कांस्टेबल 2274 यूआईटी अलवर

 

 

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow

एक्सप्रेस न्यूज़ डेस्क बुलंद आवाज के साथ निष्पक्ष व निर्भीक खबरे... आपको न्याय दिलाने के लिए आपकी आवाज बनेगी कलम की धार... आप भी अपने आस-पास घटित कोई भी सामाजिक घटना, राजनीतिक खबर हमे हमारी ई मेल आईडी GEXPRESSNEWS54@GMAIL.COM या वाट्सएप न 8094612000 पर भेज सकते है हम हर सम्भव प्रयास करेंगे आपकी खबर हमारे न्यूज पोर्टल पर साझा करें। हमारे चैनल GEXPRESSNEWS से जुड़े रहने के लिए धन्यवाद................