दौसा की लेडी सिंघम सब इंस्पेक्टर सीमा शर्मा की अज्ञात वाहन की टक्कर से मौत
दौसा (राजस्थान/ अवधेश कुमार अवस्थी) लेडी सिंघम के नाम से मशहूर दौसा कोतवाली में कार्यरत सब इंस्पेक्टर श्रीमती सीमा शर्मा का शनिवार की रात्रि 8: 15 बजे के आसपास दोसा सिविल लाइंस के पास सड़क पार करते हुए अज्ञात वाहन की टक्कर से गंभीर घायल होने के बाद जयपुर अस्पताल ले जाते समय मृत्यु हो गई
प्राप्त जानकारी अनुसार शनिवार की रात्रि को दौसा में जयपुर-आगरा राष्ट्रीय राजमार्ग-21 पर पुलिस लाइन चौराहे के पास हाइवे पार करते समय अज्ञात वाहन से हुए एक सड़क हादसे के बाद पुलिस थाना कोतवाली, दौसा में सेवारत लेडी सिंघम उप निरीक्षक एवं कोरोना योद्धा श्रीमती सीमा शर्मा का दुःखद निधन हो गया । अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक अनिल सिंह चौहान के अनुसार दुर्घटना के समय उनके पति भी उनके साथ थे।
दुर्घटना की सूचना मिलते ही दौसा पुलिस अधीक्षक अनिल कुमार अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक अनिल सिंह चौहान मौके पर पहुंचकर घायलावस्था में श्रीमती सीमा शर्मा को जिला चिकित्सालय लाया गया जहां प्राथमिक उपचार के बाद गंभीर स्थिति को देखते हुए रोगीवाहन से उन्हें जयपुर भेजा गया। रास्ते में तबीयत बिगड़ने पर जयपुर के ईएचसीसी हॉस्पिटल ले जाया गया जहां डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया
दौसा जिला पुलिस बेड़े में शामिल पुलिस सेवा की लेडी सिंघम, कर्तव्यनिष्ठ, जांबाज अधिकारी पुलिस सब इंस्पेक्टर श्रीमती सीमा शर्मा का अचानक यूं चले जाना सिर्फ हमें ही नहीं सभी को हतप्रभ कर गया । इसे लेकर दोसा के पूर्व नगर परिषद चेयरमैन वीरेंद्र शर्मा सहित अनेकों लोगों ने उक्त मामले में उचित जांच कराने की मांग की है वहीं पुलिस भी जांबाज सब इंस्पेक्टर सीमा शर्मा की मौत को हादसा या हत्या के एंगिल से भी जांच कर इस मामले से पर्दा उठा सकती है