किसान आंदोलन में शामिल होने से रोके जाने पर धरने पर बैठे यूथ कांग्रेस के जिलाध्यक्ष व कार्यकर्ताओं पर हरियाणा पुलिस का लाठीचार्ज, पदाधिकारी और कार्यकर्ता हुए घायल

राजस्थान-हरियाणा बॉर्डर पर हरियाणा पुलिस व प्रशासन द्वारा यूथ कांग्रेस के पदाधिकारी व कार्यकर्ताओं को बॉर्डर पर रोक लेने के बाद धरने पर बैठे कार्यकर्ताओं पर हरियाणा पुलिस का लाठीचार्ज, कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने नोगांवा थाने में मामला दर्ज करवाया

Dec 7, 2020 - 05:42
 0
किसान आंदोलन में शामिल होने से रोके जाने पर धरने पर बैठे यूथ कांग्रेस के जिलाध्यक्ष व कार्यकर्ताओं पर हरियाणा पुलिस का लाठीचार्ज, पदाधिकारी और कार्यकर्ता हुए घायल
किसान आंदोलन में शामिल होने से रोके जाने पर धरने पर बैठे यूथ कांग्रेस के जिलाध्यक्ष व कार्यकर्ताओं पर हरियाणा पुलिस का लाठीचार्ज, पदाधिकारी और कार्यकर्ता हुए घायल

रामगढ़/अलवर/योगेश चंद

रामगढ़ -दिल्ली में चल रहे किसान आंदोलन में शामिल होने जा रहे हैं यूथ कांग्रेस के जिलाध्यक्ष दीनबंधु शर्मा व कार्यकर्ता 101 ट्रैक्टरों पर सवार होकर दिल्ली जा रहे थे l जिनको नौगांव से आगे राजस्थान - हरियाणा बॉर्डर पर हरियाणा के प्रशासन व पुलिस प्रशासन द्वारा बॉर्डर पर रोक दिया गया l जिससे नाराज होकर यूथ कांग्रेस के पदाधिकारी व कार्यकर्ताओं ने बॉर्डर के पास धरना प्रदर्शन जारी कर दिया l आज रविवार को यूथ कांग्रेस पदाधिकारी हरियाणा सरकार के जिला नूहं मेवात के पुलिस अधीक्षक व झिरका फिरोजपुर के थानाधिकारी से किसान आंदोलन में जाने की परमिशन लेने के लिए गये l तो पुलिस अधीक्षक द्वारा यूथ के पदाधिकारियों को धरना प्रदर्शन हटाने के लिए दबाव बनाने लगे l जब उन्होंने मना किया तो हरियाणा पुलिस के पुलिस प्रशासन द्वारा लाठीचार्ज कर दिया गया धरने को हटाने के लिए पुलिस द्वारा उनको खदेड़ा गया l

 जिससे  यूथ कांग्रेस के पदाधिकारी दीनबंधु शर्मा  NSUI के अध्यक्ष नरेंद्र चौधरी , अलवर जिला सदर साहब शेर मोहम्मद  ओर कई लोगों को चोट आई है जिनका नौगांव सीएससी में उनका इलाज कराया गया  उसके बाद हरियाणा सरकार के नूहं मेवात के पुलिस अधीक्षक व झिरका फिरोजपुर के थानाधिकारी के खिलाफ नौगांव थाने में मुकदमा दर्ज कराया गया l

नोगांवा थानाधिकारी मोहन सिंह  ने बताया कि दिल्ली में चल रहे किसान आंदोलन में शामिल होने के लिए यूथ कांग्रेस के पदाधिकारी व कार्यकर्ता ट्रैक्टर पर जा रहे थे l जिनको हरियाणा पुलिस प्रशासन द्वारा रोक दिया गया जिससे नाराज होकर यह लोग बॉर्डर के पास धरने पर बैठ गए l यह मुझे यह नहीं पता कि ये सभी हरियाणा बॉर्डर सीमा पार कर रहे थे या नही यह जांच का विषय है इनका मुकदमा दर्ज कर लिया है बाकी जांच के बाद पता लगेगा l

जिला सदर शेर मोहम्मद : दिल्ली में चल रहे हैं किसान आंदोलन में शामिल होने के लिए यूथ कांग्रेस के जिला अध्यक्ष के नेतृत्व में ट्रैक्टरों पर यह लोग जा रहे थे जिनको हरियाणा पुलिस प्रशासन द्वारा रोक दिया गया l इन लोगों ने टेंट तान हरियाणा बॉर्डर के पास धरना प्रदर्शन जारी रखा l किसान आंदोलन में जाने के लिए हरियाणा सरकार पुलिस अधिकारियों से परमिशन लेने के लिए हरियाणा बॉर्डर गए तो नूहं मेवात के पुलिस अधीक्षक व झिरका फिरोजपुर के थानाधिकारी से परमिशन की बात हुई l उन्होंने धरना प्रदर्शन खत्म करने के लिए कहां यूथ कांग्रेस के पदाधिकारियों ने जब मना किया तो उन लोगों ने लाठी चार्ज कर दी भीड़ को खदेड़ना चालू कर दिया l यूथ कांग्रेस के पदाधिकारी व कार्यकर्ताओं को और मुझे भी गिरफ्तार कर लिया गया l और हमारे मोबाइल और पैसे छीन लिए l पुलिस अधीक्षक ने बाद में उसको गलती का एहसास हुआ l तुम मुकदमा मत दर्ज कराना हम इस मामले को यहीं खत्म कर देते हैं l उसके बाद हम लोगों को छोड़ दिया गया l हमारे लोगों के मोबाइल और कुछ पैसे उनके पास ही है l उसके बाद हम लोग नौगांव पुलिस थाने आए हमारे साथ जो उन लोगों ने किया उसके खिलाफ मुकदमा दर्ज कराने के लिए पुलिस द्वारा तहरीर बनाकर हमारा इलाज कराया गया l हम राजस्थान सरकार से व पुलिस अधीक्षक महोदय से ने अनुरोध करते हैं कि उन लोगों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाए और हमें न्याय दिलाया जाए l

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow

एक्सप्रेस न्यूज़ डेस्क बुलंद आवाज के साथ निष्पक्ष व निर्भीक खबरे... आपको न्याय दिलाने के लिए आपकी आवाज बनेगी कलम की धार... आप भी अपने आस-पास घटित कोई भी सामाजिक घटना, राजनीतिक खबर हमे हमारी ई मेल आईडी GEXPRESSNEWS54@GMAIL.COM या वाट्सएप न 8094612000 पर भेज सकते है हम हर सम्भव प्रयास करेंगे आपकी खबर हमारे न्यूज पोर्टल पर साझा करें। हमारे चैनल GEXPRESSNEWS से जुड़े रहने के लिए धन्यवाद................