बयाना के गांवों में फिर से बोला टिड्डीदलों ने धावा

Jul 8, 2020 - 00:48
 0
बयाना के गांवों में फिर से बोला टिड्डीदलों ने धावा

बयाना,भरतपुर 
बयाना 07 जुलाई। बयाना उपखंड के कई गांवों में मंगलवार को फिर से टिड्डी दल ने धावा बोल दिया।जिससे किसानों व ग्रामीणों में हलचल मच गई। भरतपुर जिले में आया अब तक का यह सबसे बडा टिड्डी दल बताया। कृषि विभाग से प्राप्त जानकारी के अनुसार इस दिन बयाना क्षेत्र में आया टिड्डीदल करीब 3 से 4 किलोमीटर लम्बा बताया। जो बयाना के डांग क्षेत्र से सटे करौली जिले के जंगलों में पडाव डाले बैठा था। यह दल मंगलवार को सुबह सवेरे यहां के गांव तरसूमा, थानाडांग, घुनैनी सहायपुर,नहरौली, समोगर, धाधरैन, अड्डा खूंटखेडा,ध्वजा मौरोली, जसपुरा मौरोली, कलसाडा मांगरैन व वैर क्षेत्र के गांव जहाज, झालाटाला से  नदबई व खेडली की ओर होते हुए अलवर की ओर उडान भर गया। किसानों ने बताया कि इस टिड्डी दल ने खेतों में अभी उगी ज्वार बाजरे ग्वार व तिली की पौधनुमा कोमल फसल की पत्तीयों व पेडांे सहित अन्य वनस्पतियों की पत्तियों को चट कर नष्ट कर दिया। गांव जसपुरा मौरोली निवासी युवा नेता मेजरसिंह पहलवान व गांव नगला तीर निवासी अतरसिंह कांमर ने बताया कि टिड्डीयों को भगाने के लिए सभी किसानों व ग्रामीणों को काफी मशक्कत करनी पडी। फिर भी खेतों में काफी नुकसान हुआ है। अब भी टिड्डीयां काफी संख्या में खेतों व झाडीयों में पडाव किए बैठी है। किसानों व ग्रामीणांे ने थाली, परात, पीपे, ढोल नंगाडे व डीजे बजाकर और शोर मचाकर टिड्डीयों को खदेडने का प्रयास किया था।
बयाना संवाददाता राजीव झालानी की रिपोर्ट 

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow