भीलवाड़ा में रोटी बैंक के पहले स्थापना दिवस पर मास्क वितरण एवं नीम गिलोय रोपण किया

Jul 9, 2020 - 01:47
 0
भीलवाड़ा में रोटी बैंक के पहले स्थापना दिवस पर मास्क वितरण एवं नीम गिलोय रोपण किया

भीलवाड़ा,राजस्थान 
भीलवाड़ा- लाड़ो स्पोर्ट्स एकेडमी प्रेदेश अध्यक्ष लक्ष्मण सिंह राठौड़ ने बताया कि लाड़ो स्पोर्ट्स एकेडमी द्वारा अनेक प्रकल्प चलाये जा रहे है उसीमें से एक रोटी बैंक आज ही के दिन 8 जुलाई को पीड़ित मानवता की सेवार्थ शुरू किया गया था जिसका आज पहला स्थापना दिवस आज खेल मैदान पर मना रहे है ,समाज के असहाय, बुजुर्ग, गरीब, व्यक्ति जो अपना भरण पोषण नही कर सकते उनको भोजन उपलब्ध कराने के लिये समाज के सहयोग से दो दो रोटी प्रत्येक घर से बच्चों द्वारा एकत्रित कर शुरू किये गए रोटी बैंक पिछले 365 दिनों से लगातार निरंतर सक्रिय है लाड़ो की टोली प्रतिदिन तय समय  शाम 7 बजे पीड़ित मानवता की सेवार्थ लोगो को बिठाकर घर का बना शुद्ध सातविक भोजन उपलब्ध करा रही है चाहे, सर्दी हो,बारिश हो, कोई त्योहार हो लाड़ो की टोली,रोटी बैंक के जिला अध्यक्ष जगदीश सोडाणी के नेतृत्व में रेल्वे स्टेशन के बाहर नियमित लाचार, असहाय गरीब, बुजुर्ग लोगो को भोजन कराती है जगदीश सोडाणी ने बताया कि जब लॉक डाउन था,रेल्वे स्टेशन पर आवागमन नही था,तो जुगी झोपड़ी में रहने वाले लोगो तक भोजन पहुँचाया, आज रोटी बैंक के स्थापना दिवस के मौके पर प्रताप नगर विद्यालय के खेल मैदान पर बच्चों को मास्क वितरण किये गये ओर जीवन दायनी नीम गिलोय का रोपण किया गया निधि शर्मा, तुलसी छिपा, प्रियंका भाट,री ना गुर्जर,संतोष राजपूत, नैना, नंदनी सिंह, सदफ,  रजनी, तमना, किशन मालावत,अखिल राज सिंह, आदर्श पराशर ,नैतिक,  आशुसंतानी, अंकित राजपूत, गोविंद वैष्णव, आयुष, मूंदड़ा, रामदेव, भेरू, पिन्टू सुथार आदि अनेक लोगो ने सहयोग प्रदान किया

  • संवाददाता राजकुमार गोयल की रिपोर्ट 

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow