पैर फिसल कर बोरिंग में गिरने से अधेड़ महिला की हुई मौत, डीग थाना क्षेत्र के गांव कासोट का है मामला

वीरपाल ने बताया मेरी चाची शुक्रवार की शाम खेत पर पानी देने के लिए गई थी अचानक बारिश आने पर जैसे ही इंजन को बंद कर ले गई पैर फिसल गया जिससे वह पास में स्थित बोरिंग के गड्ढे में गिर पड़ी जिससे उसकी मौत हो गई

Jun 7, 2020 - 01:17
 0
पैर फिसल कर  बोरिंग  में गिरने से अधेड़ महिला की हुई मौत, डीग थाना क्षेत्र के गांव कासोट का है मामला

डीग भरतपुर

    डीग- 6 मई  डीग के गांव कासोंट के नाहर का वास में एक अधेड़ महिला की शुक्रवार की देर सांय इंजन बंद करते समय पैर फिसल गया जिससे वह पास में स्थित बोरिंग के गढ्ढे  में गिर  कर गंभीर रूप से घायल हो गई। घायल महिला को परिजनों द्वारा कुम्हेर के राजकीय चिकित्सालय में ले जाया गया जहाँ  डाक्टरों ने उसे देखने के बाद मृत घोषित कर दिया। मामला डीग थाना क्षेत्र का होने के कारण पोस्टमार्टम के लिए शव को शुक्रवार की रात डीग अस्पताल की मोर्चरी में रखवाया और इसकी सूचना डीग पुलिस को दी गयी। पुलिस ने शव का शानिवार को पोस्टमार्टम करा कर शव पारीजनों को सौंप दिया। पुलिस ने बताया कि मृतिका संतो देवी के भतीजे वीरपाल ने डीग थाने पर मर्ग रिपोर्ट दर्ज कराई है जिसमें उसने बताया है कि मेरी चाची शुक्रवार की शाम खेत पर पानी देने के लिए गई थी अचानक बारिश आने पर जैसे ही इंजन को बंद कर ले गई पैर फिसल गया जिससे वह पास में स्थित बोरिंग के गड्ढे  में गिर पड़ी जिससे उसकी मौत हो गई। पुलिस ने मर्ग दर्ज कर जॉच कोरेर चौकी प्रभारी हैड कान्सेटबल वीरेन्द्र सिंह को दी है।                    

डीग से पदम जैन की रिपोर्ट

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow