विधायक ने बीधोता से अलवर के लिए फिर से बस सेवा करवाई शुरू,ग्रामीणों ने जताई खुशी

Sep 27, 2020 - 21:03
 0
विधायक ने बीधोता से अलवर के लिए फिर से बस सेवा करवाई शुरू,ग्रामीणों ने जताई खुशी

राजगढ़,अलवर,राजस्थान 
सकट (27 सितंबर)  बीधोता से अलवर को चलने वाली राजस्थान राज्य पथ परिवहन निगम की बस सेवा को दर्जनों गांवो के ग्रामीणों की मांग पर थानागाजी विधायक कांति प्रसाद मीणा ने अलवर डिपो मैनेजर निशू कटारा से कहकर रविवार को फिर से चालू करवा दिया गया। उल्लेखनीय है कि यह बस सेवा लॉकडाउन के चलते पिछले 6 माह से बंद थी।बस सेवा बीधोता से अलवर के लिए शुरू होने से गांव बीधोता सहित गांव लाकी बीरपुर खेड़ली देवती नाथलवाड़ा नारायणपुर जोनेटा सकट राजपुर बड़ा मोतीवाड़ा नीमला रतनपुरा व अन्य गांवों के लोगों को अब अलवर सहित राजगढ़ मालाखेड़ा व अन्य कई गांवों में आने जाने में आसानी होगी। यह बस सेवा प्रतिदिन प्रातः 7:00  बीधोता गांव से रवाना होकर प्रातः 9:00 अलवर पहुंचती है। और वापसी में शाम को 5:00 बजे अलवर से चलकर शाम 7:00 बजे गांव बीधोता पहुंच कर नाइट करती है। प्रथम दिन ‌बस सेवा के शुरू होने पर सकट गांव के ग्रामीणों ने खुशी जताते हुए गांव के बस स्टैंड पर बस का पूजन किया। और साथ में चालक रतिराम यादव वह परिचालक ज्योति शर्मा का फूल माला व साफा पहनाकर सम्मान किया। इस मौके पर पूरणमल चोला गोपाल प्रसाद लाटा महेंद्र कुमार जैमन अवधेश जैमन हरिशंकर जैमन राजू सैनी कैलाश मेघवाल रामनारायण ठेकेदार रामजी लाल मीणा जय किशन मीणा सत्यनारायण महेश्वरी राधा किशन मेघवाल सहित अन्य ग्रामीण मौजूद थे। 

  • संवाददाता राजेंद्र मीणा की रिपोर्ट

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow