मारपीट की रंजिश को लेकर युवक पर किया हमला

अलवर (अनिल गुप्ता) अलवर जिले के उद्योग नगर थाना अंतर्गत ग्राम घैघोली में डीजे देखने की बात को लेकर मारपीट में चार लोग घायल हो गए उपचार के लिए एक युवक को अलवर के जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया।
घायल के परिजन चेतराम ने बताया घटना दिनांक 16.12.24 की शाम की है जहां पर नितिन नाम का युवक एक डीजे देखने गया था तो वहां पर कुछ लोगों ने नितिन के साथ मारपीट कर दी और कहा कि तू यहां पर डीजे देखने क्यों आया है इसी बात की रंजिश को आगे बढ़ाते हुए बबलू मनीराम रविंद्र हरीश रामावतार पर आरोप लगाया है कि वह डंडे सरिये के साथ मारपीट कर दी उन्होंने बताया इस घटना में सागर कारण अनीश नितिन घायल हुए हैं। जिसमें करण सिंह को सर पर गहरी चोट आने की वजह से उसको जिला अस्पताल में लाया गया है फिलहाल पीड़ित परिवार ने इस घटना के बारे में उद्योग नगर थाना पुलिस को सूचना दे दी है पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।






