नरेगा में नही मिल रहा मजदूरों को काम, सुविधा शुल्क का लगाया आरोप

Jul 12, 2020 - 01:03
 0
नरेगा में नही मिल रहा मजदूरों को काम, सुविधा शुल्क का लगाया आरोप

बयाना,भरतपुर 
बयाना (11 जुलाई) बयाना पंचायत समिती क्षेत्र की ग्राम पंचायत विड्यारी व पुराबाईखेडा के ग्रामीणों व नरेगा मजदूरों ने उन्हें नरेगा योजना में रोजगार नही मिलने व रोजगार देने के बदले सुविधा शुल्क मांगे जाने का आरोप लगाया है। दलित कांग्रेस नेता बनयसिंह विड्यारी ने उच्चाधिकारीयों को शिकायत कर बताया है कि इस संबंध में पूर्व मे भी जिला प्रशासन को अवगत कराया गया था। किन्तु अभी तक कोई कार्रवाही नही होने से आरोपीयों के हौंसले बुलंद है। उन्होंनें ग्राम पंचायत विड्यारी के ग्राम विकास अधिकारी पर नरेगा मजदूरों से सुविधा शुल्क वसूली वसूली व रोजगार देने में नियमों का उल्लंघन और भेदभाव बरतने के आरोप लगाते हुए आवश्यक कार्रवाही की मांग की है। इसी प्रकार गांव नयावास के ग्रामीणों ने बताया है कि उनका गांव पहले ग्राम पंचायत ब्रम्हबाद में आता था। इस बार उसे बदलकर ग्राम पंचायत पुराबाईखेडा में कर दिया गया है। ग्राम पचंायत पुराबाईखेडा की ओर से जानबूझकर उनके गांव की जानबूझकर अनदेखी कर नरेगा मजदूरांे को अभी तक रोजगार नही दिया जा सका है। इधर विकास अधिकारी डाॅ. अरविंद सिंह ने बताया है कि ग्राम पंचायत विड्यारी की शिकायत की जिला प्रशासन की ओर से जांच कराई जा रही है। कुछ मजदूरों को नरेगा योजना में काम नही मिला था। उन्हें इस योजना में शामिल कर रोजगार दिलाया गया है। इसी प्रकार ग्राम पंचायत लहचैरा कलां की महिला नरेगा श्रमिकों ने भी वहां के ग्राम विकास अधिकारी व मैट पर नरेगा योजना में रोजगार दिलाने के बदले सुविधा शुल्क मांगने और नही देने पर उन्हें रोजगार नही देने की शिकायत की है। इसका  वीडियों भी कई दिनों से सोशल मीडिया पर सुर्खिया बटोर रहा है।

  • बयाना संवाददाता राजीव झालानी की रिपोर्ट 

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow