बयाना में फिर मिले 7 कोरोना पाॅजिटिव, अब तक 191

Jul 12, 2020 - 01:06
 0
बयाना में फिर मिले 7 कोरोना पाॅजिटिव, अब तक 191

बयाना,भरतपुर 
बयाना 11 जुलाई। बयाना में एक बार फिर से कोरोना संक्रमण फैलने का ऐसा सिलसिला शुरू हुआ है जो थमने का नाम ही नही ले रहा है। बयाना में फिर से 7 लोगोकी कोरोना पाॅजिटिव रिपोर्ट आई है। जिन्हें मिलाकर बयाना में कोरोना पाॅजिटिव का आंकडा 191 को पार कर गया है। बयाना में आरंभ में जब यहां तेजी से कोरोना संक्रमण फैला था और बयाना रामगंज की भांति हाॅटस्पाॅट बन गया था। तब यहां कोरोना पर 15 दिन मे ही नियंत्रण कर बयाना को कोरोना मुक्त कर दिया गया था। कोरोना के आरंभ में ढाई माह पूर्व यहां कोरोना पाॅजिटिव के 107 मामले पाए गए थे। जो अब फिर से यहां कोरोना फैलने के बाद 191 पर पहुंच गए है। बयाना में आज शनिवार सुबह 4 लोगो की व बीती रात्रि को तीन लोगो की कोरोना पाॅजिटिव रिपोर्ट आई थी। जिनमें एक व्यक्ति यहां की पीएनबी बैंक का कर्मचारी व एक अन्य इसी बैंक से संबंद्ध प्राईवेट कर्मी  बताया है। जबकि इनमें एक व्यक्ति आनंद बिहार काॅलोनी निवासी व एक व्यक्ति गांव कोठीखेडा निवासी बताया है। शुक्रवार शाम को आइ तीन लोगो की रिपोर्ट में कस्बे के नगला स्टोर निवासी एक निजी चिकित्सक व गांव सिंघानखेडा निवासी एक महिला व जैन गली निवासी एक सर्राफा व्यवसाई सहित कुल 3 लोग कोरोना पाॅजिटिव पाए गए है। इनमें कई पाॅजिटिव तो ऐसे है। जिनके परिवार के अन्य लोग पूर्व में पाॅजिटिव पाए गए है।  यहां के राजकीय रैफरल अस्पताल में शनिवार को भी कोरोना जांच के लिए सैम्पलिंग का कार्य किया गया। डाॅ.हेमेन्द्र बंसल के अनुसार शनिवार को 39 लोगो की सैम्पलिंग कर जांच के लिए जिला आरबीएम अस्पताल भरतपुर भिजवाए गए है। बीते 24 घंटो में बयाना में 12 कोरोना पाॅजिटिव मरीज पाए गए है।

  • बयाना संवाददाता राजीव झालानी की रिपोर्ट 

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow