आईजी के निर्देश पर स्पेशल टीम ने की कार्रवाई रास्ते में टैंकर से दुध चोरी करते पांच गिरफ्तार
अलवर,राजस्थान
अलवर-भिवाड़ी सड़क मार्ग पर किशनगढ़बास के पास घासोली स्टैंड पर टैंकर से दूध चोरी करने वाले गिरोह को पकडऩे में पुलिस को सफलता मिली है। बीति रात्रि को पुलिस महानिरीक्षक के निर्देश पर स्पेशल टीम ने दूध चोरी करते हुए पांच व्यक्तियों को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस की टीम ने दूध चोरों के पास से एक ब्रेजा कार, एक बाइक व दूध चोरी में काम आने वाले उपकरण और सामग्री बरामद की है। पुलिस की टीम ने यूपी नम्बर के उस टैंकर को भी जब्त कर लिया है जिससे गिरोह के सदस्यों ने दूध चोरी किया। इसके अलावा चोरी किया गया करीब 500 लीटर दूध भी जब्त किया गया है। यह कार्रवाई खाद्य एवं पेय पदार्थाे में मिलावट करने वाले अपराधियों के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान के तहत की गई है। पुलिस ने दूध चोरी करने के आरोप में सदर थाना क्षेत्र के किथूर गांव निवासी आसम व उसके भाई साहुन और असलम सहित उत्तरप्रदेश निवासी मनोज व अंकित को गिरफ्तार किया है।
पुलिस की स्पेशल टीम में ये रहे सदस्य
भिवाड़ी पुलिस अधीक्षक राममूर्ति जोशी के निर्देशानुसार पुलिस उपाधीक्षक तारा चंद के सुपरविजन एवं किशनगढ़बास थाना प्रभारी विक्रम ङ्क्षसह के नेतृत्व में टैंकर से दूध चोरी पकडऩे वाली स्पेशल टीम में जयपुर से सबइंस्पेंटर हेमराज, किशनगढ़बास से एएसआई ज्ञानचंद व उदयराम, कांस्टेबल निजामुद्दीन व राजकुमार शामिल थे। जयपुर से पुलिस महानिरीक्षक ने सूचना देकर स्पेशल टीम के माध्यम से दूध चोरी के मामले में कार्रवाई करवाई थी। पुलिस को सूचना मिली थी कि घासोली में इस सड़क मार्ग से आने वाले टैंकर से दूध चोरी का कार्य एक गिरोह द्वारा नियमित रूप से किया जा रहा है।
- किशनगढ़ बास से श्याम नूरनगर की रिपोर्ट