जूम एप के जरिए बेबीनार का आयोजन किया

Jun 6, 2020 - 12:57
 0
जूम एप के जरिए बेबीनार का आयोजन किया

बयाना भरतपुर

बयाना 05 जून। कस्बे के अग्रसेन कन्या स्नातकोत्तर महाविधालय में शुक्रवार को कोविड 19 व लाॅकडाउन के दृष्टिगत, कोविड 19 का प्र्यावरण पर प्रभाव विषय पर आॅनलाइन जूम एप के माध्यम से बेबीनार का आयोजन किया गया। जिसमें महाविधालय प्रबंध समिती व व्याख्याताओं एवं छात्राओं आदि ने बढचढकर भाग लिया। कार्यक्रम की अध्यक्षता मणि अग्रवाल ने की व विशिष्ट अतिथि राधेश्याम गुप्ता मौजूद रहे। बेबीनार को मुख्य वक्ता के रूप में संबोधित करते हुए सहायक प्रोफेसर अभयवीर चैधरी ने कहा कि प्र्यावरण की सुरक्षा वैश्विक आवश्यकता है। मानव सभ्यता,तकनीकी दृष्टि से जितनी सक्षम होती जा रही है प्र्यावरण पहलू जल, जंगल, जमीन, जानवर व हवा आदि के गुणवत्ता और अस्तित्व खतरे में पडते जा रहे है। उन्होंने कहा कि वैश्विक महामारी कोविड 19 जैसी त्रासदी भी इसी का परिणाम है जिससे हमें सबक लेने की आवश्यकता है।

वक्ताओं ने बताया कि इस वैश्विक बीमारी के दौरान प्र्यावरण प्रदुषण में भारी गिरावट आने से नदीयों व प्र्यावरण संरक्षध एवं अवैध खनन, वनों की कटाई को लेकर ऐसे काम हुए जिन्हें कोई भी सरकार और कोर्ट नही कर सकी। जिसके परिणाम स्वरूप नदियां व पर्यावरण स्वच्छ और जंगल स्वतः हरेभरे होने लगे है। बेबीनार में मौजूद सभी लोगों व छात्राओं को पर्यावरण संरक्षण एवं पौधारोपण का संकल्प दिलाया गया तथा पोस्टर प्रतियोगिता एवं वाद विवाद प्रतियोगिता का आयोजन भी हुआ। जिसमें शालिनि गुप्ता को प्रथम व नियति उपाध्याय को द्वितीय एवं प्रतिमा राजपूत व पूनम बंसल तीसरे स्थान पर रही। वाद विवाद प्रतियोगिता में अलपा गोयल प्रथम, नेहासोनी द्वितीय व स्वाती गोयल एवं रिंकी शर्मा तृतीय स्थान पर रही।

बयाना संवाददाता राजीव झालानी की रिपोर्ट

 

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow