बयाना के अस्पताल में सोनोग्राफी मशीन लगाने का काम शुरू

सोनोग्राफी मशीन कस्बा निवासी स्व. कल्याणप्रसाद ठेकेदार के पुत्रों विनयकुमार व विनीत कुमार अग्रवाल की ओर से उनकी मां की प्रेरणा से लगाई जा रही है। जिन्होंने बताया कि नई मशीन मंगवाई जा चुकी है और इसकी स्थापना का काम दो दिन में पूरा कर जल्द ही चालू कर दी जाएगी।

Jun 9, 2020 - 04:15
 0
बयाना के अस्पताल में सोनोग्राफी मशीन लगाने का काम शुरू

बयाना भरतपुर

बयाना 08 जून। बयाना के राजकीय रैफरल अस्पताल में सोनोग्राफी मशीन लगाने का काम कस्बा निवासी एक भामाशाह की ओर से युद्ध स्तर पर शुरू किया गया है। इस अस्पताल में पिछले डेढ दशक से सोनोग्राफी मशीन लगवाए जाने की मांग लोगों की ओर से की जा रही थी। और चुनाव लडने वाले नेता भी चुनावों में सोनोग्राफी मशीन लगवाने के नाम पर वोट मांगते थे। लेकिन चुनाव जीतने के बाद सभी भूल जाते थे।उपखंड के सबसे बडे इस अस्पताल में सोनोग्राफी मशीन नही होने से प्रसुता महिलाओं व अन्य जरूरतमंद मरीजों को काफी परेशानीयों का सामना करना  पडता था। सोनोग्राफी कराने के लिए भरतपुर, आगरा या जयपुर जाना पडता था। चिकित्सा प्रभारी अधिकारी डाॅ.भरतमीणा के अनुसार इस अस्पताल में यह मशीन लगने के बाद प्रसुताओं व अन्य मरीजों को काफी सुविधा व लाभ मिलेगा। यह मशीन अस्पताल परिसर में स्थित प्रयोगशाला के एक कक्ष में स्थापित करने का काम शुरू किया गया है। सोनोग्राफी मशीन कस्बा निवासी स्व. कल्याणप्रसाद ठेकेदार के पुत्रों विनयकुमार व विनीत कुमार अग्रवाल की ओर से उनकी मां की प्रेरणा से लगाई जा रही है। जिन्होंने बताया कि नई मशीन मंगवाई जा चुकी है और इसकी स्थापना का काम दो दिन में पूरा कर जल्द ही चालू कर दी जाएगी। सोनोग्राफी कक्ष को भामाशाह की ओर से अत्याधुनिक सुविधाओं युक्त बनवाया जा रहा है। इस परिवार की ओर से गत वर्ष भी इसी अस्पताल परिसर में करीब 35 लाख रूप्ए की लागत से अत्याधुनिक व 10 बैड के आईसीयू वार्ड का भी निर्माण कराया गया था। जिससे इस अस्पताल में आने वाले गंभीर मरीजों व बीमार बच्चों को काफी सुविधा मिल रही है।


बयाना संवाददाता राजीव झालानी की रिपोर्ट

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow