बयाना में अघोषित विधुत कटौती से आमजन परेशान विधुत अधिकारियो के खिलाफ रोष
बयाना/भरतपुर/राजीव झालानी
बयाना,19 दिसम्बर। कस्बे में महीने भर से लगातार विधुत की अघोषित कटौती से आमजन बुरी तरह परेशान है। यहां पहले ही कौरोना की मार से बाजारो में सुस्ती का आलम खत्म भी नही हुआ है। कि बिजली ने व्यवसाईयो को करन्ट देना शुरू कर दिया है। दिन भर बिजली के गायब रहने से बिजली से चलने वाले कम्पूटर, व अन्य मशीनरी सिस्टम शौ पीस बनकर रह गऐ है। विधुत आधारित काम धन्धे ठप्प होने से इन धन्धो से जुडे लोगो के सामने अब रोटी रोटी का संकट भी खडा होने लगा है। कस्बे में दिन में 10-12 बार बिजली की कटौती होती है घन्टो तक बिजली गायब रहने पर विधुत विभाग में लम्बे अर्से से जमे पुराने अधिकारियो पर रटारटाया जबाब रहता है कि बिजली उपर से कटी है तो कभी बिघुत रखरखाव चल रहा है महीने भरे में 20 दिन से अधिक रखरखाब के नाम पर बिघुत की अघोषित कटौती की जा रही है मगर इस कटौती के बाद भी बिजली के बिल दुगने आ रहे है। जिससे आमजन में बिजली अधिकारियो के खिलाफ रोष पैदा हो गया है।