गड्ढों में तब्दील हुआ सड़क मार्ग, वाहन चालक परेशान

Jun 16, 2020 - 01:22
 0
गड्ढों में तब्दील हुआ सड़क मार्ग, वाहन चालक परेशान

सकट अलवर

 सकट  15 जून अलवर सिकंदरा मेगा हाईवे से जोड़ने वाला सड़क मार्ग सकट से जैसया की ढाणी तक खस्ताहाल होने के चलते वाहन चालकों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। ग्रामीणों ने बताया कि सड़क मार्ग पर जगह-जगह गहरे गड्ढे हो गए है। साथ ही मार्ग में रोडिया फैली हुई है। ऐसे में कई बार गड्ढों को बचाने के चक्कर में दुपहिया वाहन चालक दुर्घटनाग्रस्त हो जाते हैं। पूर्व सरपंच नरसी राम मीणा ने बताया कि इस सड़क मार्ग का नवीन कार्य को लेकर 12 महीने  पहले भाजपा सरकार के पूर्व मंत्री हेमसिंह भडाना के द्वारा नॉनवेज बेल योजना के अंतर्गत बनने वाली इस सड़क के नवीनीकरण कार्य का शिलान्यास किया था। लेकिन शिलान्यास के बाद इस सड़क मार्ग पर कुछ ही सीसी सड़क का निर्माण कार्य किया गया। ग्रामीणों ने बताया कि इस सड़क मार्ग से प्रतिदिन सकट गांव के अलावा गांव राजपुर बडा देवती नरवास वीरपुर लाकी खेड़ली मंडावरी नाथलवाड़ा भिगोता नारायणपुर जोनेटा पाई का गुवाडा सहित अन्य कई गांव के लोग बसवा बांदीकुई राजगढ़ अलवर दौसा सिकंदरा बालाजी महुआ मंडावर जयपुर आते जाते हैं। जिससे उनको परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। ग्रामीणों ने क्षेत्रीय विधायक कांति प्रसाद मीणा से इस सड़क के नवीनीकरण कार्य को जल्द शुरू कराने की मांग की है।

संवाददाता राजेंद्र मीणा की रिपोर्ट

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow