छात्र संगठन एसएफआई ने महाविद्यालय गुढ़ा गोड़जी में कॉलेज शिक्षा आयुक्त के नाम प्राचार्य को सौंपा ज्ञापन

Oct 19, 2021 - 14:49
 0
छात्र संगठन एसएफआई ने महाविद्यालय गुढ़ा गोड़जी में कॉलेज शिक्षा आयुक्त के नाम प्राचार्य को सौंपा ज्ञापन

उदयपुरवाटी ( झुन्झुनू, राजस्थान/ सुमेरसिंह राव) गुढ़ा गोड़जी छात्र संगठन एसएफआई के नेतृत्व में राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय गुढ़ा में प्राचार्य के मार्फ़त कॉलेज शिक्षा आयुक्त, आयुक्तालय जयपुर को ज्ञापन भेजा गया। तहसील महासचिव विकास ज़ैदिया ने बताया कि एसएफआई राजस्थान के संयुक्त आह्वान पर एसएफआई गुढ़ा ने राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय गुढ़ा में विरोध प्रदर्शन कर प्राचार्य के मार्फ़त आयुक्तालय को ज्ञापन भेजा । जिसमे मुख्य मांगे "पास किया तो प्रवेश दो रहीं। जो कटऑफ विश्वविद्यालय ने दी है उसमें बहुत ज्यादा संख्या में छात्र प्रवेश पाने में असमर्थ रहे है क्योंकि राजकीय महाविद्यालय में सीटें कम है।

इस वर्ष का 12वीं का परीक्षा परिणाम भी औसत रहा हैं। सरकारी महाविद्यालय का परीक्षा परिणाम निजी विद्यालय की तुलना में कम रहा हैं, जिसके कारण सरकारी विद्यालय में पढ़े हुए विद्यार्थी राजकीय महाविद्यालय में प्रवेश से वंचित रह रहे हैं। ग्रामीण तबके के लोग जो आर्थिक स्थिति में निचली रेखा में आते है वो लोग अपने बच्चो को निजी महाविद्यालयों में प्रवेश नहीं दिला सकते। क्योंकि निजी महाविद्यालयों की फीस बहुत ज्यादा है। इसलिए एसएफआई यह मांग करती है कि जल्द से जल्द इस समस्या का समाधान किया जाए और 12वी कक्षा में पास हुए विद्यार्थियों को  राजकीय महाविद्यालय में सीट और सेक्शन बढ़ा कर उनको प्रवेश के अवसर दिए जाएं। ब्लॉक अध्यक्ष अंकित चौधरी ने बताया कि मांगे नहीं मानी तो छात्र संगठन एसएफआई प्रदेश में उग्र आंदोलन करेंगी जिसकी समस्त जिम्मेदारी प्रशासन की होंगी। ज्ञापन देते समय, अभिषेक, रिचा गुर्जर, सुनीता बुगालिया, विकास चौधरी, सचिना, मुकेश माली, अंकित, विपिन गढवाल, प्रदीप टोडी, विजय जाखड़, सजन, रोनक, मनोज, वीरेन्द्र, अरविंद, सुरेश राजकीय महाविद्यालय के अनेक छात्र-छात्राएं उपस्थित रहे।

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow

एक्सप्रेस न्यूज़ डेस्क बुलंद आवाज के साथ निष्पक्ष व निर्भीक खबरे... आपको न्याय दिलाने के लिए आपकी आवाज बनेगी कलम की धार... आप भी अपने आस-पास घटित कोई भी सामाजिक घटना, राजनीतिक खबर हमे हमारी ई मेल आईडी GEXPRESSNEWS54@GMAIL.COM या वाट्सएप न 8094612000 पर भेज सकते है हम हर सम्भव प्रयास करेंगे आपकी खबर हमारे न्यूज पोर्टल पर साझा करें। हमारे चैनल GEXPRESSNEWS से जुड़े रहने के लिए धन्यवाद................