स्पैक्टा संस्था के बालिका शिक्षा कार्यक्रम के शिक्षक एवं सुपरवाईजर्स ने किया जन जागरूकता एवं मास्क वितरण का कार्य

शिक्षा से वंचित बालिकाओं को प्राथमिक शिक्षा प्रदान कर शिक्षा की मुख्य धारा से जोड़ने का कार्य लगातार कर रही है बालिका शिक्षा कार्यक्रम ईम्पैक्ट संस्था गुडगांवा के सहयोग से संचालित कर रही है- श्री प्रदीप कुमार स्पैक्टा संस्था के डायरेक्टर

May 17, 2020 - 02:38
 0
स्पैक्टा संस्था के बालिका शिक्षा कार्यक्रम के शिक्षक एवं सुपरवाईजर्स ने किया जन जागरूकता एवं मास्क वितरण का कार्य

अलवर

संस्था के डायरेक्टर श्री प्रदीप कुमार ने बताया की संस्था अलवर जिले के किषनगढ़बास, रामगढ़ एवं राजगढ़ ब्लॉक में बालिका शिक्षा कार्यक्रम ईम्पैक्ट संस्था गुडगांवा के सहयोग से संचालित कर रही है एवं शिक्षा से वंचित बालिकाओं को प्राथमिक शिक्षा प्रदान कर शिक्षा की मुख्य धारा से जोड़ने का कार्य लगातार कर रही है।


इसी कार्यक्रम के शिक्षक/शिक्षिकाओं एवं सुपरवाईजर्स द्वारा कोरोना महामारी में लॉकडाउन के प्रथम दिन से हि लगातार गांवों में जागरूकता फैलाने का कार्य प्रारम्भ कर दिया एवं सामाजिक दूरी बनाये रखने एवं बार-बार साबुन से 20 सेकेण्ड तक हाथ धोने के बारे में प्रेरित किया एवं लोगों को हाथ धोने के तरिके के बारे में भी अवगत करवाया।     
कार्यक्रम समन्वयक नाजिर ने बताया की सभी शिक्षक/शिक्षिकाएँ एवं सुपरवाईजर्स लगातार मास्क बना कर गांवों में निःषुल्क वितरण कर रहे है और बालिकाओं को ऑनलाईन शिक्षा देने की भी पुरी कोशिष करते है एवं कार्यक्रम समन्वयक ने बताया की ईम्पैक्ट संस्था द्वारा भी समय-समय पर ऑनलाईन प्रशिक्षण कोरोना वायरस के बारे में दिया जाता है जिससे बहुत कुछ शीख कर सभी शिक्षक एवं सुपरवाईजर्स अपने-अपने गांव एवं पास के गांवों में जाकर जन-जागरूकता फैला रहे है और कोरोना वायरस से किस प्रकार बचा जा सकता है गांव के लोगो को जानकारी दे रहे है।
शिक्षक एवं सुपरवाईजर्स चार्ट बना कर भी लोगो को जागरूक करने का प्रयास करते है जिससे लोगों को अच्छे से समझ आता है।
  
गांव में यदी कोई बिना किसी कार्य के घर से बाहर घुमता हुआ पाया जाता है या कुछ लोग एक साथ बैठे होते है तो शिक्षक एवं सुपरवाईजर्स उन्हे सामाजिक दुरी बनाये रखने एवं अपने घर से बिना कार्य के नहीं निकलने की सलाह देते है। और लोगों को जागरूक करते है कि यदी घर से बाहर किसी जरूरी कार्य से जाना है तो अपने मुह पर मास्क लगाकर जाये और वापस घर आते ही अपने हाथ साबुन से धो ले एवं अच्छे से साबुन से स्नान कर ही अपने घर के अन्दर जाये जिससे आप अपने और अपने परिवार को कोरोना वायरस से बचा सकते है

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow

एक्सप्रेस न्यूज़ डेस्क बुलंद आवाज के साथ निष्पक्ष व निर्भीक खबरे... आपको न्याय दिलाने के लिए आपकी आवाज बनेगी कलम की धार... आप भी अपने आस-पास घटित कोई भी सामाजिक घटना, राजनीतिक खबर हमे हमारी ई मेल आईडी GEXPRESSNEWS54@GMAIL.COM या वाट्सएप न 8094612000 पर भेज सकते है हम हर सम्भव प्रयास करेंगे आपकी खबर हमारे न्यूज पोर्टल पर साझा करें। हमारे चैनल GEXPRESSNEWS से जुड़े रहने के लिए धन्यवाद................