तहसीलदार अभिषेक यादव ने वर्षों पुराना रास्ता विवाद सुलझाया

Jun 12, 2020 - 00:03
 0
तहसीलदार अभिषेक यादव ने वर्षों पुराना रास्ता विवाद सुलझाया

महुआ भरतपुर

महुआ 11 जून महवा उपखंड क्षेत्र के निकटवर्ती ग्राम खेड़ला गदाली में गुरुवार को तहसीलदार अभिषेक यादव के नेतृत्व में राजस्व टीम ने मैं पुलिस जाब्ते के मौके पर पहुंचकर अपनी सूझबूझ से वर्षों पुराने रास्ते के विवाद को कुछ ही घंटों में दोनों पक्षों को  आपसी समझाइश कर सुलझा दिया

तहसीलदार अभिषेक यादव ने बताया कि महुआ उपखंड क्षेत्र के ग्राम खेड़ला गडाली में देवीराम एवं अन्य ने रास्ते के विवाद के कारण खसरा नंबर 383 एवं 384/2 के सीमाज्ञान के लिए तहसील महुआ  में प्रार्थना पत्र पेश किया था।पूर्व में सम्बंधित पटवारी एवं गिरदावर को मौके पर सीमाज्ञान के लिए भेजा गया था लेकिन मौके पर दोनों पक्षों में विवाद के कारण तनावपूर्ण स्थिति होने पर सीमाज्ञान  सम्भव नहीं हो पाया।इस पर तहसीलदार अभिषेक यादव के नेतृत्व में टीम का गठन कर मय पुलिस जाब्ते के मौके पर पहुंचे और सीमाज्ञान सम्पन्न कराया।मौके पर देवीराम मीना एवं किरोडीलाल मीना के बीच विवाद होने पर राजस्व टीम ने दोनों पक्षों की आपस में सुलह करा कर समझाइश की और दोनों पक्षों के बीच सहमति बनाई।तहसीलदार अभिषेक यादव ने रास्ते से अतिक्रमण हटाने के लिये 2 दिन का समय दिया जिस पर दोनों आपस में पक्ष सहमत हो गए।इस दौरान गिरदावर लक्ष्मण गुप्ता,केदार मीना,बाबूलाल मीना,पटवारी नवनीत अवस्थी,पदम् प्रजापत एवं पुलिस जाब्ता सहित दोनों पक्षों की पक्षकार भी उपस्थित रहे।

महुआ से अवधेश कुमार अवस्थी की रिपोर्ट

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow