सरपंच व वार्ड पंचों के पद के चुनाव के लिए प्रत्याशियों ने भरे नामांकन

Oct 1, 2020 - 01:03
 0
सरपंच व वार्ड पंचों के पद के चुनाव के लिए प्रत्याशियों ने भरे नामांकन

राजगढ़,अलवर,राजस्थान 
सकट-(30 सितंबर) पंचायत समिति राजगढ़ के चौथे चरण में आयोजित होने वाले ग्राम पंचायत सरपंच वह वार्ड पंचों के चुनाव को लेकर बुधवार को प्रत्याशियों ने अपने नामांकन पत्र भरें। पोलिंग बूथ सकट के आर ओ  सतीश गुप्ता ने बताया कि सकट ग्राम पंचायत की सरपंच पद की सामान्य महिला वर्ग की आरक्षित सीट के लिए कुल  14 आवेदन प्राप्त हुए। वही ग्राम पंचायत के 13 वार्ड पंचों के लिए 30 आवेदन प्राप्त हुए। ग्राम पंचायत नाथलवाडा के आरओ सुभाष चंद्र शर्मा ने बताया कि ग्राम पंचायत कि सामान्य वर्ग की सीट के लिए सरपंच पद हेतु कुल आवेदन 16 प्राप्त हुए। वही ग्राम पंचायत के कुल 13 वार्ड पंचों के लिए 26 आवेदन प्राप्त हुए। ग्राम पंचायत राजपुर बड़ा  के आर ओ संतोष कुमार ने बताया कि ग्राम पंचायत की सामान्य महिला वर्ग की आरक्षित सीट के लिए  कुल आवेदन 11 प्राप्त हुए। व ग्राम पंचायत के कुल 13 वार्डों के लिए 37 आवेदन प्राप्त हुए।  मोतीवाड़ा ग्राम पंचायत के आर ओ हरिमोहन मीणा ने बताया कि ग्राम पंचायत की एसटी महिला वर्ग की आरक्षित सीट के लिए  कुल 9 आवेदन प्राप्त हुए। व ग्राम पंचायत के 9 वार्ड पंचों के लिए कुल आवेदन 25 प्राप्त हुए । ग्राम पंचायत नीमला के आरओ रमेश चंद गांधी  ने बताया कि सरपंच पद की सामान्य महिला वर्ग की आरक्षित सीट के लिए कुल आवेदन 16 प्राप्त हुए व ग्राम पंचायत के 11वार्ड पंचों के लिए 26 आवेदन प्राप्त हुए। 

  • संवाददाता राजेंद्र मीणा की रिपोर्ट

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow