रैणी मुख्य स्टेंड पर हजारों लोगो की आवाजाही से कोरोना संक्रमण फैलने का खतरा

रैणी उपखंड अधिकारी ने अपनी मर्जी से दी गई मुख्य बसस्टेंड खोलने की छूट, बिना सरकारी कागजी आदेशों के ही चल रहा कस्बें के अंदर 8 दिन से लोकडाउन,व्यापारी बंद को लेकर परेशान

Aug 8, 2020 - 22:39
 0
रैणी मुख्य स्टेंड पर हजारों लोगो की आवाजाही से कोरोना संक्रमण फैलने का खतरा

रैणी(अलवर)

रैणी कस्बें में कोरोना बीमारी से होना वाला संक्रमण लगातार बढ़ रहा हैं सरकारी अांकड़ो के अनुसार अब रैणी कस्बें में लगभग 40  मरीज की जाँच हो चुकी है जिनमें से कुछ मरीजों की जाँच आना अभी बाकी हैं मजे की बात तो यह है की रैणी बसस्टेंड कोरोना संक्रमित परिवार से महज 200 मीटर की दूरी पर हैं लेकिन पूरा मुख्य बस स्टेंड धड़ल्ले से लगातार खुलेआम खुल रहा है जब की उपखंड प्रशासन द्वारा रैणी दरवाजा बाहर व अंदर 700 मीटर की दूरी होने पर बंद कराया गया है यह व्यापार वर्ग के लिए चिंता का विषय बना हुआ है

प्रशासन की यह दोगली निती दिमाक से बाहर हैं उपखंड प्रशासन द्वारा बिना कागजी सरकारी अादेशों के ही रैणी में कंटेप्टमेंट एरिया अपनी मर्जी के मुताबिक घोषित कर दिया जिसके कारण आमजन व व्यापारियों को परेशानी उठानी पड़ रही हैं व्यापार भी लगातार 8 दिनो से प्रभावित हो रहा हैं व्यापारियों को दुकाने नही खुलने के कारण बड़ा नुकसान उठाना पड़ रहा हैं बस स्टेंड पर हर रोज हजारों लोगो की आवाजाही बनी रहती हैं यदि स्वास्थय विभाग तथा स्थानिय प्रशासन द्वारा घर घर सर्वे कर यदि जाँच कराई जाये तो निश्चित रूप से कोरोना विस्फोट होने का खतरा ज्यादा बढ़ सकता है लेकीन यहाँ प्रशासन द्वारा उदासीनता बरती जा रही हैं क्यों की संपूर्ण एरिया में लोकडाउन करने की वजाय अपनी मर्जी से छूट दी गई है जिसका नुकसान आमजन तथा व्यापारियों को कोरोना संक्रमण बीमारी से ग्रसित होकर चुकाना पड़ सकता हैं यह कोरोना बिमारी से जब तक काबू नही पाया जा सकता जब तक भीड़भाड़ वाले मुख्य एरिया जेसे सब्जी मंडी ,बसस्टेंड, मुख्य बाजार आदी व्यवसाय क्षैत्रों को पूर्ण रूप से बंद ना कर दे  बिना लोगो की चैन को तोड़े बगैर यह कोरोना का संक्रमण  समाप्त नही हो सकता हांलाकी प्रशासन कोरोना संक्रमण को रोकने का दावा भले ही कर ले लेकिन बिना चैन को तोड़े बगैर एवं घर घर बिना सर्वे व बिना सैंपलिंग के काबू नही पाया जा सकता हैं।बिना किसी सरकारी आदेश के लोगो को गुमराह होना पड़ रहा हैं की आखिर कंटेप्ट ऐरिया कहां से कहां तक है

रैणी पुलिस प्रशासन भी कंटेप्ट ऐरिया को लेकर बेहद परेशान दिखाई पड़ी उन्हे भी अभी तक यह मालूम ही नही है की आखिर कंटेप्ट ऐरिया कहां से कहां तक अाता है उन्होनें तो बस लकड़ी की बल्लियों को जहाँ तक देखा वहाँ तक कंटेप्ट एरियां मानकर अपना कानूनी फर्ज पूरा कर लिया रैणी थानाअधिकारी से कंटेप्ट एरियां के बारे में रैणी संवाददाता ने जानकारी ली गई तो थानाअधिकारी नें रैणी उपखंड अधिकारी का हवाला देकर पूर्ण जानकारी लेकर जानकारी देने की बात कही।

रैणी से योगेश गोयल की विशेष रिपोर्ट

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow