सर्दी शुरू होते ही ट्रांसफार्मर चोरों का गिरोह हुआ सक्रिय

Nov 24, 2020 - 14:00
 0
सर्दी शुरू होते ही ट्रांसफार्मर चोरों का गिरोह हुआ सक्रिय

अलवर, राजस्थान / योगेश शर्मा

बहरोड़। सर्दी शुरू होते ही जहाँ चोरी, तस्करी और लूटपाट करने वाले गिरोह सक्रिय हो जाते है वैसे ही बहरोड उपखण्ड में ट्रांसफार्मर चारों का गिरोह सक्रिय हो गया है। रविवार रात को अज्ञात ट्रांसफार्मर चोर उपखण्ड के डवानी गाॅव में कास्तकार हवासिंह के ट्यूबवेल से लगभग दो बजे के आस-पास ट्रांसफार्मर को नीचे गिराकर उसकेे अंदर से सामान निकाल गये। डवानी गाॅव निवासी कास्तकार हवासिंह ने बताया कि उसके ट्यूबवेल पर सड़क से लगभग 15 फुट अंदर सिंचाई के लिए ट्रांसफार्मर रखा हुआ था। हवासिंह ने बताया कि उसने रात को लगभग 12 बजे तक खेत में पानी दिया है। फिर सर्दी लगने की वजह से घर चला गया। उसके बाद सुबह करीब 6 बजे ट्यूबवेल पर आया तो यहां देखा कि ट्रांसफार्मर को नीचे गिरा रखा था और उसके अंदर से सारा सामान निकाल ले गये। कास्तकार हवासिंह ने तुरंत प्रभाव से चोरी की सूचना मोबाईल के माध्यम से बिजली विभाग एईएन, जेईएन और माजरीकलां पुलिस चैकी पर दी। सूचना पर माजरीकलां पुलिस चैकी इंचार्ज बृजेश कुमार शर्मा घटना स्थल पर पहूॅचे और मौकाए रिपोर्ट तैयार की और कास्तकार से घटना के बारे में जानकारी प्राप्त की। आपको बतो दें कि इन दिनों फसलों में सिचाई का समय चल रहा है और कास्तकारों के लिए एक-एक मिनट की बिजली उपयोगी है। इस तरह ट्रांसफार्मर चोरी हो जाने से फसल सिंचाई बाधित होती है। आये दिन ईलाके में ट्रांसफार्मर चोरी होने से कास्तकार चिंतित नजर आ रहे हैं। जानकारी के मुताबिक इस पखवाड़े में ईलाके में चोरियों का सिलसिला लगातार जारी है। आठ-दस दिन पहले माजरीकलां बिजली पावर हाउस से अज्ञात चोर ट्रांसफार्मरों से तांबा व अन्य कीमती सामान चुरा ले गये थे। वहीं सप्ताहभर पहले बहरोड़ मुख्य पाॅवर हाउस से अज्ञात चोर ट्रांसफार्मरों से ताम्बा सहित कीमती सामान चुरा ले गये थे। जिनका आज तक पता नहीं चल पाया है और रविवार रात को डवानी गाॅव में कास्तकार के ट्यूबवेल से अज्ञात चोर ट्रांसफार्मर चुरा ले गये। 

 

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow

एक्सप्रेस न्यूज़ डेस्क बुलंद आवाज के साथ निष्पक्ष व निर्भीक खबरे... आपको न्याय दिलाने के लिए आपकी आवाज बनेगी कलम की धार... आप भी अपने आस-पास घटित कोई भी सामाजिक घटना, राजनीतिक खबर हमे हमारी ई मेल आईडी GEXPRESSNEWS54@GMAIL.COM या वाट्सएप न 8094612000 पर भेज सकते है हम हर सम्भव प्रयास करेंगे आपकी खबर हमारे न्यूज पोर्टल पर साझा करें। हमारे चैनल GEXPRESSNEWS से जुड़े रहने के लिए धन्यवाद................