श्मशान की चारदीवारी के निर्माण कार्य में घटिया सामग्री का हो रहा उपयोग, आक्रोशित लोगों ने निर्माण कार्य कराया बंद

ठेकेदार के खिलाफ मुर्दाबाद के नारे लगाकर की नगर पालिका अधिशासी अधिकारी से शिकायत

Dec 30, 2020 - 20:15
 0
श्मशान की चारदीवारी के निर्माण कार्य में घटिया सामग्री का हो रहा उपयोग, आक्रोशित लोगों ने निर्माण कार्य कराया बंद

कामाँ (भरतपुर/राजस्थान) कस्बे के  देवी गेट स्थित श्मशान भूमि में चारदीवारी निर्माण कार्य के लिए नगर पालिका द्वारा  तकरीबन 24 लाख रुपए स्वीकृत हुए थे। चार दीवारी के निर्माण कार्य में ठेकेदार अपनी मन मर्जी से  घटिया सामग्री का उपयोग कर आनन-फानन में निर्माण कार्य करा रहा था। घटिया निर्माण  सामग्री के चलते स्थानीय लोग जब मौके पर पहुंचे और घटिया सामग्री को देख आक्रोशित हो गये। आक्रोशित लोगों ने जब ठेकेदार से निर्माण कार्य में हो रहे घटिया सामग्री का जिक्र किया तो ठेकेदार ने स्थानीय लोगों की बातें टालमटोल कर दी और अपनी मनमर्जी से निर्माण कार्य करा रहा था। नगर पालिका उपाध्यक्ष ओमप्रकाश मीणा ने बताया कि बिना मापदंड के निर्माण कार्य कराया गया हैं व घटिया सामग्री से चार दिवारी का  निर्माण कार्य कराया जा रहा था

जिसमें मोहल्ले वासियों ने बताया कि ईटें तीन नंबर व बंजर फुट में मिट्टी का उपयोग कर निर्माण कार्य करा रहा है । मोहल्ले वासियों ने घटिया सामग्री के चलते  निर्माण कार्य बंद कराने के लिए नारेबाजी शुरू कर दी मौके पर ही ठेकेदार मुर्दा वाद व नगर पालिका हाय हाय के नारे लगाऐ। साथ ही  नगर पालिका कर्मचारियों को निर्माण कार्य की सूचना दी। जिस पर नगर पालिका के अधिकारी मौके पर पहुचे ओर निर्माण कार्य बंद कराया। जिसके बाद ठेकेदार ने निर्माण कार्य बंद कर दिया मोहल्ले वासियों के अनुसार नगर पालिका कर्मचारियों व उपखंड अधिकारी विनोद कुमार मीणा से मांग रखी कि निर्माण कार्य में हो रहे घटिया सामग्री की जांच कराई जाए और उच्च क्वालिटी के साथ निर्माण कार्य शुरू कराया जाए। इस मौके पर दर्जनो की संख्या में मोहल्लेवासी मौजूद रहे। 
रिपोर्ट- हरिओम मीना 

 

 

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow