दो माह से बेरोजगार बैठे वेंडर आये सामने, रेल मंत्री से लाइसेंस फीस माफ की लगाई गुहार

कांग्रेस जिलाध्यक्ष चाड़वास एंव पाली सांसद ने दिलाया सहायता का भरोसा

May 30, 2020 - 00:15
 0
दो माह से बेरोजगार बैठे वेंडर आये सामने, रेल मंत्री से लाइसेंस फीस माफ की लगाई गुहार

पाली, राजस्थान 
मारवाड़ जंक्शन:- कस्बे के रेलवे स्टेशन पर रेलवे अधिकृत खान पान स्टाल, ट्रॉली वेंडर रेल मंत्री से लाइसेंस फीस माफ करने की मांग को लेकर करीब 2 महीने बाद रेलवे स्टेशन पर सामने आये । यहाँ वेंडरों ने बताया कि दो महीनों से रेल बंन्द होने के कारण वो बेरोजगार के रूप में भटकने को मजबुर है, खाने को सामग्री नही है, राहत किसी से मिली नही, सरकारों ने हमारी और ध्यान नही दिया है, ऐसे में रेलवे के लाइसेंसी फीस भी भरनी है उन्होंने कहा कि अगर फीस माफ नही हुई तो हालात विकट हो जाएंगे, इन वेंडर्स की दयनीय स्थिति को देख समाजसेवियों ने पाली सांसद पीपी चौधरी से दूरभाष के माध्यम से बात करवाई तथा समस्या को रेल मंत्री तक पहुंचाने का आग्रह किया, सांसद चौधरी ने गंभीरता से बात सुनी एवमं रेलमंत्री तक बात पहुंचाने का आश्वाशन दिया ।
कांग्रेस जिलाध्यक्ष चाड़वास ने कहा वेंडरों के हित मे करवाएंगे फैसला:-यहां वेंडरों की समस्या को सुनने पहुंचे यूथ कांग्रेस के उपाध्यक्ष जगदीश डी गहलोत ने वेंडरों की समस्याए सुनी जिसके बाद उन्होंने कांग्रेस जिला अध्यक्ष चुन्नीलाल चाड़वास से बात कर समस्या को मुख्यमंत्री तक पहुंचाने का आग्रह किया एंव इन वेंडरों के लिए सरकारी राहत की मांग की जिसके बाद जिलाध्यक्ष चाड़वास ने कहा कि वेंडर हमारे परिवार के सदस्य है इनकी समस्या को लेकर मुख्यमंत्री,उपमुख्यमंत्री से वार्ता करेंगे उन्होंने कहा कि हम वेंडरों के हित में फैसला करवाने का पूर्ण प्रयास करेंगे। इस मौके पर वेंडर्स एशोसिएशन के अनिल दुबे, सोनी भाटिया,मोती सिंह, सहित कई व्यक्ति उपस्थित रहे ।


मुकेश कुमार गोपावास की रिपोर्ट 

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow