विश्व पर्यावरण दिवस पर श्याम प्रेमियों ने किया श्रमदान
मकराना (मोहम्मद शहजाद)। पंचतत्वों के संयोग से संभव हुए मानव जीवन और पर्यावरण का संबंध शाश्वत है। विश्व पर्यावरण दिवस प्रकृति के प्रति अपनी अनिवार्य ज़िम्मेदारियों को प्राथमिकता के साथ अपनी दिनचर्या में शामिल करने का संकल्प-पर्व है। प्रार्थना करिए कि हमारी संस्कृति में शामिल प्रकृति-प्रेम की परिकल्पना हमारे दैनिक जीवन में भी सदा परिलक्षित होती रहे। इसी भावना को ध्यान मे रखते हुए श्याम प्रेमियों ने इस शुभ दिवस पर चावंडिया रोड स्थित झुंझार जी महाराज की नाड़ी में साफ सफाई और श्रमदान करके नाडी को डवलप करने का और सभी जीव जंतु के बैठने और उनके लिये स्वच्छ जल उपलब्ध कराने का प्रयास किया। इसके लिए आस पास रहने वाले निवासियों ने भरपूर सहयोग देने का विश्वास दिलाया। कई वर्षों से ये नाडी बबूल और झाड़ियों से घिरी हुई थी जहां पर जानवरों के बैठने तक की व्यवस्था नहीं थी। सभी उपस्थित लोगों के द्वारा श्रमदान किया गया तथा सभी ने मिलकर सहयोग किया। इस अवसर पर गोविंद सिंह चौहान, विक्रम सिंह चौहान, गोपाल सिंह चौहान, जितेंद्र सिंह चौहान, प्रकाश प्रजापत, बंसी लाल, विकास प्रजापत, एडवोकेट शुभम माहेश्वरी, गोपाल प्रजापत आदि ने श्रमदान करते हुए गायों के लिए पानी की व्यवस्था कारवाई।