दो वाहन चालकों के बीच विवाद के बाद मारपीट, तोडफ़ोड़ व आगजनी के दो मामलों में 11 गिरफ्तार

Apr 7, 2022 - 14:19
 0
दो वाहन चालकों के बीच विवाद के बाद मारपीट, तोडफ़ोड़ व आगजनी के दो मामलों में 11 गिरफ्तार

भीलवाड़ा (राजस्थान/ बृजेश शर्मा) भीलवाड़ा जिले के चाखेड़ के नजदीक साइड के मामले को लेकर दो वाहन चालकों के बीच विवाद के बाद मारपीट, तोडफ़ोड़ व आगजनी के दूसरे दिन शांति बनी रही। एहतियातन पुलिस गश्त जारी है। इस बीच, पुलिस ने दोनों पक्षों की ओर से परस्पर एफआईआर दर्ज कर ली है। साथ ही दोनों मामलों में पुलिस ने 11 लोगों को गिरफ्तार कर लिया। 
बागौर थाना प्रभारी अयूब खां ने बताया कि करेड़ा से भीलवाड़ा के बीच संचालित निजी बस के चालक करेड़ा निवासी हनीफ बिसायती व एक ट्रक चालक के बीच साइड को लेकर चाखेड़ के पास मंगलवार को विवाद हो गया था। ट्रक में सवार लोगों ने बस चालक हनीफ, कंडक्टर राजेंद्र सिंह के साथ मारपीट कर महिला सवारियों से छेड़छाड़ और मारपीट की। बाद में इस घटना से गुस्साये लोगों ने ट्रक को फूंक दिया था। इस घटना के बाद माहौल गरमा गया। थाना प्रभारी ने बताया कि बुधवार को चाखेड़ में शांति बनी रही। पुलिस गश्त जारी है। इस बीच, दोनों पक्षों की ओर से परस्पर एफआईआर दर्ज कर ली गई। दोनों मामलों में 11 लोगों को गिरफ्तार कर लिया गया। 

आगे फिर रुकवाई बस, मारपीट कर महिला यात्रियों से की छेड़छाड़
निजी बस के कंडक्टर राजेंद्रसिंह पुत्र मीठूसिंह रावणा राजपूत ने लुहारिया के इरफान सहित अन्य के खिलाफ रिपोर्ट दी। सिंह ने इन लोगों पर आगे अकरम फिर  बस को रुकवाने, चालक व कंडक्टर से मारपीट, महिला यात्रियों से छेड़छाड़ करने का आरोप लगाया। पुलिस ने मामला दर्ज कर पीडि़तों का मेडिकल करवा दिया। 

जान से मारने की नीयत से लगाई ट्रक में आग
लुहारिया के इरफान पुत्र हफीज ने बस चालक हनीफ, कंडक्टर राजेंद्र सिंह, लाडूसिंह व 30-40 अन्य लोगों के खिलाफ रिपोर्ट दी। इरफान ने इन लोगों पर आडे फिर कर ट्रक रुकवाने, शीशे तोडऩे और ट्रक लूट कर चाखेड़ बस स्टैंड ले जाकर जान से मारने की नीयत से आग लगाने के आरोप लगाये हैं। पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया। 

11 लोग हुये गिरफ्तार 
इरफान खा, इसके भाई अमजद खा व फरीद खान पुत्र हाफिज खान पठान और बबलु उर्फ शेरु खां पुत्र समदु खां पठान निवासी लुहारिया, जबकि दूसरे मामले में बस चालक हनीफ मोहम्मद पुत्र अल्लाबुंदु निवासी करेड़ा, राजेंद्र सिंह उर्फ राजु पुत्र मिठूसिंह राठौड़ निवासी भगवानपुरा हाल करेड़ा, सत्यनारायण उर्फ सत्तु पुत्र सुखदेव दरोगा निवासी चाखेड़, सत्तू सिंह पुत्र भैंरूसिंह दरोगा चाखेड़, बद्री लाल पुत्र बालु खारोल चाखेड़, भैंरूनाथ पुत्र धन्नानाथ योगी निवासी चाखेड़ को गिरफ्तार कर लिया। 

पुलिस टीम में थे ये शामिल
थाना प्रभारी अयुब खान, एएसआई पितांबर, दीवान जगदीश लाल प्रजापत, नरपत सिंह, कन्हैयालाल , कांस्टेबल नरपत सिंह, मदन लाल, श्रवण लाल, विनोद कुमार, दशरथ सिंह, रामेश्वर लाल व चालक सहदेव सिंह ।

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow

एक्सप्रेस न्यूज़ डेस्क ll बुलंद आवाज के साथ निष्पक्ष व निर्भीक खबरे... आपको न्याय दिलाने के लिए आपकी आवाज बनेगी कलम की धार... आप भी अपने आस-पास घटित कोई भी सामाजिक घटना, राजनीतिक खबर हमे हमारी ई मेल आईडी GEXPRESSNEWS54@GMAIL.COM या वाट्सएप पर भेज सकते है हम हर सम्भव प्रयास करेंगे आपकी खबर हमारे न्यूज पोर्टल पर साझा करें। हमारे चैनल GEXPRESSNEWS से जुड़े रहने के लिए धन्यवाद................ मौजूदा समय में डिजिटल मीडिया की उपयोगिता लगातार बढ़ रही है। आलम तो यह है कि हर कोई डिजिटल मीडिया से जुड़ा रहना चाहता है। लोग देश में हो या फिर विदेश में डिजिटल मीडिया के सहारे लोगों को बेहद कम वक्त में ताजा सूचनायें भी प्राप्त हो जाती है ★ G Express News के लिखने का जज्बा कोई तोड़ नहीं सकता ★ क्योंकि यहां ना जेक चलता ना ही चेक और खबर रुकवाने के लिए ना रिश्तेदार फोन कर सकते औऱ ना ही ओर.... ईमानदार ना रुका ना झुका..... क्योंकि सच आज भी जिंदा है और ईमानदार अधिकारी आज भी हमारे भारत देश में कार्य कर रहे हैं जिनकी वजह से हमारे भारतीय नागरिक सुरक्षित है