महिला सुरक्षा एवं सलाह केंद्र का किया निरीक्षण

अलवर (कमलेश जैन) रिषीराज सिंगल उपनिदेशक महिला अधिकारिता अलवर द्वारा एन.ई.बी थाना में चल रहे महिला सुरक्षा एवं सलाह केंद्र का निरीक्षण किया गया।
उपनिदेशक महिला अधिकारिता द्वारा केंद्र के संचालन का संपूर्ण जायजा लिया गया। महिला सुरक्षा एवं सलाह केंद्र महिला अधिकारिता द्वारा अनुदानित केंद्र है । जिनमें महिला घरेलु हिंसा, वैवाहिक मतभेदों पारिवारिक झगड़ो, महिलाओं से संबंधित मुद्दों को सुलझाने का प्रयास किया जाता है।ये केंद्र आज समाज में बढ़ते पारिवारिक विवादो को सुलझाने में निर्णायक भूमिका निभा रहे है।उपनिदेशक रिषीराज सिंगल द्वारा दोनों काउंसलर साक्षी बावलिया व रजनी वर्मा के कार्यों की सराहना करते हुऐ केंद्र को अधिक से अधिक महिलाओं तक पहुंच बनने के निर्देश दिए। साथ ही समझाइश किए गए केसों का निरंतर फॉलो अप करने, महिलाओं से संबंधित अधिनियमों तक उनकी अधिक से अधिक पहुंच बनाने में केंद्र की भूमिका के विस्तार करने के निर्देश दिए ।






