मत्स्य यूनिवर्सिटी के छात्रसंघ अध्यक्ष बने असिस्टेंट प्रोफेसर: विद्या संबल योजना में थानागाजी सरकारी कॉलेज में गणित पढ़ा रहे

May 21, 2025 - 20:08
 0
मत्स्य यूनिवर्सिटी के छात्रसंघ अध्यक्ष बने असिस्टेंट प्रोफेसर: विद्या संबल योजना में थानागाजी सरकारी कॉलेज में गणित पढ़ा रहे

अलवर (अनिल गुप्ता) राज ऋषि भर्तृहरि मत्स्य विश्वविद्यालय में 4 साल पहले छात्रसंघ अध्यक्ष बने सुभाष गुर्जर अब विद्या संबल योजना में बतौर असिस्टेंट प्रोफेसर थानागाजी सरकारी कॉलेज के स्टूडेंट्स को पढ़ाने लगे हैं। छात्र राजनीति की उठापटक में विश्वविद्यालय ने उनको एमएससी के दौरान फेल कर दिया था। बाद में पुनर्मूल्यांकन में अच्छे नंबरों से पास हो गए थे। अब पहले ही प्रयास में इंटरव्यू के आधार पर थानागाजी कॉलेज में असिस्टेंट प्रोफेसर बने हैं। सुभाष गुर्जर के पिता बकरी चराते हैं । उन्हाेंने बेटे को अच्छी पढ़ाई करा आगे बढ़ाया है।

पूर्व छात्रसंघ अध्यक्ष सुभाष गुर्जर बानसूर के अनंतपुरा गांव के हैं। उन्होंने 10वीं तक की पढ़ाई गांव के स्कूल से और 12वीं तक आरसीआई स्कूल से पढ़ाई की। ग्रेजुएशन B.sc (PCM) बानसूर पीजी कॉलेज बानसूर से की। पोस्ट ग्रेजुएशन (PG) Mathematics मत्स्य यूनिवर्सिटी अलवर से की है। छात्र संघ चुनाव 2022 में यूनिवर्सिटी अध्यक्ष बन गया। छात्र राजनीति के कारण उनको जानबूझकर एमएससी प्री में फेल कर दिया। लेकिन पुनर्मूल्यांकन में पास हो गए। 2024 जून CSIR NET क्लियर किया। अब Mathematics में शोध (PhD) कार्य करना चाहते हैं। जिसके लिए हाल ही में interview दिया। अब विद्या संबल योजना के तहत थानागाजी के सरकारी कॉलेज में बतौर असिस्टेंट प्रोफेसर गणित पढ़ा रहे हैं।

यूनिवर्सिटी में छात्र हितों के लिए लड़ रहे - पूर्व अध्यक्ष सुभाष गुर्जर व सुमंत चावड़ा छात्र हितों के लिए हमेशा आगे रहे हैं। आज भी विश्वविद्यालय के मसलों को दोनों उठाते हैं। पिछले दिनों विश्वविद्यालय के भ्रष्टाचार को राज्यपाल तक लेकर गए। उसके बाद मामले की जांच जारी है। इसके अलावा छात्रों के हितों के लिए विश्वविद्यालय प्रशासन के सामने पहुंचने में देर नहीं करते हैं। ऐसे अनेक अवसर हैं जब इनके प्रयासों से छात्र हितों के अनेक काम हुए हैं।

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow

एक्सप्रेस न्यूज़ डेस्क बुलंद आवाज के साथ निष्पक्ष व निर्भीक खबरे... आपको न्याय दिलाने के लिए आपकी आवाज बनेगी कलम की धार... आप भी अपने आस-पास घटित कोई भी सामाजिक घटना, राजनीतिक खबर हमे हमारी ई मेल आईडी GEXPRESSNEWS54@GMAIL.COM या वाट्सएप न 8094612000 पर भेज सकते है हम हर सम्भव प्रयास करेंगे आपकी खबर हमारे न्यूज पोर्टल पर साझा करें। हमारे चैनल GEXPRESSNEWS से जुड़े रहने के लिए धन्यवाद................