हरिजन बस्ती बांध की पाल पर लगी आग को फायर ब्रिगेड द्वारा पाया काबू

लक्ष्मणगढ़ (अलवर) गर्मी के मौसम में जंगलों में आग लगने की घटनाओं की कड़ी में कस्बे के हरिजन बस्ती बांध की पाल बुधवार की दोपहर को दिन में अज्ञात कारणों के चलते लगी आग से अफरा-तफरी फैल गई।
ग्रामीणों ने मौके पर पहुंच कर नगर पालिका प्रशासन को सूचना दी गई। जानकारी के अनुसार इस जंगल में घरेलू ईंधन घास, झांड-झंखाड़ों व पेड़ पौधोअन्य वनस्पतियों को नुकसान पहुंचा। आग लगने के कारण का पता नहीं चल सका है। आसपास के क्षेत्रों के दर्जनों ग्रामीणों एवं नगर पालिका के कर्मियों की मदद से इस आग पर काबू पाया। बताया जाता है कि दोपहर में कस्बे की सरहद के पास जंगल में अचानक आग लग गई। हवा से आग फैलती गई। जानकारी के अनुसार दमकल की गाड़ी नगर पालिका राजगढ़ एवं खेड़ली की समय पर मौके पर नहीं पहुंच सकी। ग्रामीणों ने एक दूसरे को सहयोग के लिए बुलाया। सूखी घास होने की वजह से आग तेजी से फैली। लोगो ने एकजुट होकर अपने संसाधनों से आग बुझाने का प्रयास किया पर काबू नहीं हो पाया। दोफायर ब्रिगेड द्वाराआग काबू में आई।
इधर कल मंगलवार को नगर पालिका क्षेत्र के लिली में आग लग गई जिस पर काबू पा लिया गया। आग लगे स्थान के पास ही शीशम के पेड़ में आग के अंश रह जाने से आज दोपहर में तेज हवा से आग धधकतने लगी सूचना मिलने पर दमकल की सहायता से नगर पालिका कर्मियों ने बुधवार को आग पर काबू पाया।
नगर पालिका क्षेत्र के लोगों ने प्रशासन से अभिलंब दमकल की सुविधा लक्ष्मणगढ़ नगर पालिका कार्यालय में उपलब्ध कराये जाने की मांग की है। ताकि क्षेत्र में बार-बार आग लगने पर तुरंत गाड़ी मौके पर पहुंच सके। मौके पर जुझारू नागरिक को सहित नगर पालिका कर्मी हेमंत कुमार जांगिड़ विद्युत प्रभारी कुलदीप मीना राहुल मीणा रवि चौधरी विकास शर्मा नारायण सिंह राजपूत गुलाब मीणा आदि कर्मचारी उपस्थित थे।






