2 दिन उत्साह से मनाया गया रक्षाबंधन का त्यौहार बहनों ने बांधी राखी
लक्ष्मणगढ़,अलवर (कमलेश जैन)
भद्रा लगने के कारण दो दिन उपखंड क्षेत्र में रक्षाबंधन पर्व मनाया गया। बहनों ने भाइयों की कलाई पर राखी बांधकर मिठाई खिलाई तो भाइयों ने उपहार प्रदान किए। बच्चों में राखी को लेकर अधिक उत्साह देखने को मिला। बहनों ने अपने भाई के घर पहुंचकर राखी बांधी। भाइयों ने रक्षा का वचन दिया। वहीं त्योहार के चलते सडक़ों पर वाहनों की आवा जाआई रही। दोनों दिन कई मर्तबा जाम की स्थिति कस्बे के मालाखेड़ा रोड पर देखी गई।वहीं कई लोगो ने बुधवार को मुहूर्त के अनुसार रात को 9 बजे बाद राखी का त्योहार मनाया। वहीं दूसरे दिन भी प्रातः बहनों द्वारा भाइयों के रक्षा कवच राखी बांधी गुरुवार को बाजारों में भी भीड़ नजर आई। राखी, मिठाई, उपहार, किराना दुकानों को आकर्षित रूप से सजाया गया। वहीं राज्य सरकार ने महिलाओं को रक्षाबंधन पर रोडवेज में नि:शुल्क यात्रा का तोहफा भी दो दिन का दिया। बस स्टैण्ड पर महिला यात्रियों का तांता लगा रहा। टिकट के पैसे नहीं लगने पर महिलाओं में खुशी देखी गई। मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने बुधवार को रात के मुहूर्त के चलते आज गुरुवार को भी महिलाओं के लिए रोडवेज बसों में यात्रा को फ्री कर दिया था।